Baal Aadhaar: यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ने चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों (अप्रैल- जुलाई) के दौरान 79 लाख से अधिक बच्चों का एनरॉलमेंट किया गया है. यह बाल आधार (Baal Aadhaar) पहल के तहत 0 से 5 आयु समूह के अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचने और माता-पिता और बच्चों को विभिन्न प्रकार के फायदों का लाभ उठाने में सहायता करने के लिए एक नए प्रयास का हिस्सा है. 31 मार्च, 2022 के अंत तक 0 से 5 आयु समूह के 2.64 करोड़ बच्चों को बाल आधार प्राप्त हो चुका था, जुलाई 2022 के अंत तक यह संख्या बढ़ कर 3.43 करोड़ तक पहुंच गई है. Aadhaar अब जीवन यापन में सुगमता तथा व्यवसाय करने में सुगमता दोनों में ही उत्प्रेरक यानी सहायता उपलब्ध कराने वाला बन गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश भर में बढ़ी हुई गति के साथ बाल आधार रजिस्ट्रेशन बहुत अच्छी तरह से प्रगति कर रहा है. हिमाचल प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यो में 0 से 5 आयु समूह के बच्चों का एनरॉलमेंट पहले ही लक्षित आयु समूह के 70% से अधिक को कवर कर चुका है. बच्चों के रजिस्ट्रेशन (0 से 5 आयु समूह) ने जम्मू एवं कश्मीर, मिजोरम, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप सहित कई अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में भी अत्यधिक बढ़िया प्रदर्शन किया है.

0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों का बनता है बाल आधार

UIDAI और इसके क्षेत्रीय कार्यालय निरंतर निवासियों को आगे आने और Baal Aadhaar पहल के तहत अपने बच्चों को रजिस्टर्ड करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. बाल आधार कई प्रकार के कल्याणकारी लाभों का फायदा उठाने में सुगमकर्ता का काम करता है तथा जन्म से ही बच्चों के लिए एक डिजिटल फोटो पहचान (Digital Photo Identity) के रूप में भी काम करता है.

बिना बायोमेट्रिक्स बना है Bal Aadhaar

0 से 5 आयु समूह के बच्चों को Baal Aadhaar जारी किया जाता है. आधार जारी करने में बायोमेट्रिक (उंगली का निशान और आंख की पुतली) का कलेक्शन एक प्रमुख विशेषता है क्योंकि इन बायोमेट्रिक्स के डी-डुप्लीकेशन के आधार पर विशिष्टता स्थापित करने के लिए इसकी आवश्यकता होती है. बहरहाल, 0 से 5 आयु समूह के बच्चों के आधार नामांकन के लिए इन बायोमेट्रिक्स को एकत्र करने की आवश्यकता नहीं होती है.

0 से 5 आयु समूह के बच्चों का आधार नामांकन बच्चे की चेहरे की छवि और माता पिता/अभिभावक के बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (वैध आधार होने) के आधार पर किया जाता है. बाल आधार के लिए नामांकन के समय संबंध दस्तावेज का प्रमाण जुटाया जाता है.

नीले रंग में जारी किया जाता है Baal Aadhaar

बाल आधार को सामान्य आधार से अलग करने के लिए इसे नीले रंग में जारी किया जाता है. 5 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने के बाद बच्चे को अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) नामक एक प्रक्रिया को पूरी करने के लिए एक आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) में अपना बायोमेट्रिक्स प्रस्तुत करना आवश्यक है.

MBU प्रक्रिया एक डी-डुप्लीकेशन प्रोसेस के जरिए पूरी होती है. इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद, बच्चे को आधार संख्या (Aadhaar number) में बिना किसी बदलाव के सामान्य आधार जारी किया जाता है.