आजकल आधार हम सभी लोगों की जरूरत बन गया है. चाहे घर का काम हो या फिर कोई सरकारी कामकाज सभी जगह आधार का इस्तेमाल होता है. ऐसे में आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि कहीं आपको नकली आधार नंबर तो नहीं मिल गया है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे असली और नकली आधार की पहचान कर सकते हैं-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह चेक करें कि आपका आधार असली है या नकली-

  • आपको सबसे पहले इस यूआरएल पर क्लिक करना है - https://resident.uidai.gov.in/aadhaarverification
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा.
  • एक बार जब आप आधार वेरिफिकेशन पेज ओपेन होगा तो आपको एक टैक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा जहां आपको अपना आधार नंबर एंटर करना होगा.
  • अपना 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करें.
  • डिस्प्ले में दिखाई दे रहे कैप्‍चा (सिक्योरिटी कोड) को इंटर करें। इसके बाद वैरिफाई बटन पर क्लिक कर दें.
  • अगर आपका आधार नंबर सही है तो एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको एक मैसेज मिलेगा कि आपका आधार नंबर यह है, जैसे कि 9908XXXXXXXX है.
  • इसके साथ ही इसके नीचे आपकी उम्र, आपका जेंडर और राज्य का नाम भी दिख जाएगा.
  • इस तरह के आप पता कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड असली है या नकली.

कब-कब इस्तेमाल किया गया है आपका आधार-

  • इस लिंक पर https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar क्लिक करें.
  • अब अपना आधार नंबर डालिए और उसके नीचे डिब्बे में दिया सुरक्षा कोड भी डालकर खुद को प्रमाणित करें.
  • जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके पास मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा.
  • इसके बाद अपना ओटीपी भरें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.
  • इसके साथ ही आपको अवधि और ट्रांजेक्शन की संख्या भी भरनी होगी.
  • इसके बाद आप चुनी हुई तारीख, समय और आधार से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी.

फोन करके दर्ज करा सकते हैं शिकायत

फोन करके शिकायत दर्ज करना अगर आप AADHAAR से संबंधित कोई शिकायत फोन करके दर्ज करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए टोल फ्री नंबर 1947 पर फोन करना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मेल के जरिए भी कर सकते हैं शिकायत

अगर आप मेल के जरिए शिकायत करना चाहते हैं तो आपको help@uidai.gov.in पर लिखकर अपनी परेशानी मेल करनी होगी. यूआईडीएआई के अधिकारी इस मेल को समय-समय पर चेक करते हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं. शिकायत सेल ई-मेल पर जवाब देकर आपकी परेशानियों को दूर करता है.