हर मां-बाप की इच्‍छा अपने बच्‍चों का भविष्‍य सुरक्षित बनाने में होती है. इसके लिए बाजार में कई तरह के प्‍लान हैं. इनमें चाहे तो स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम या फिर दूसरी निवेश योजनाओं पर फोकस कर सकते हैं. जी बि‍जनेस की खास पेशकश MF हेल्‍पलाइन की मदद से आप अपने बच्‍चे का बेहतर भविष्‍य प्‍लान कर सकते हैं. इससे बच्चों को सुरक्षित भविष्य का तोहफा मिलेगा. इसके लिए आपका म्यूचुअल फंड करेगा सपने साकार? बच्चों की पढ़ाई, शादी के लिए निवेश करें. लेकिन चिल्ड्रन्स फंड या ट्रेडिशनल प्लान, क्या चुनें? इस पर जरूर गौर करिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ता पढ़ाई का खर्च

हायर एजुकेशन का खर्च हर साल 10% बढ़ रहा

2015 में इंजीनियरिंग कोर्स का खर्च 6 लाख

2020 में उसी कोर्स का खर्च 9.7 लाख तक है

2030 तक कोर्स का खर्च हो सकता है 25 लाख

2015 में MBA के जिस कोर्स का खर्च 6 लाख था

आज MBA कोर्स का खर्च 25 लाख तक पहुंच गया है

2030 तक यही खर्च 66 लाख के स्तर पर पहुंच जाएगा

पढ़ाई का खर्च कैसे करें कैलकुलेट?

10-15 साल बाद पढ़ाई का खर्च करना है कैलकुलेट

सबसे पहले पढ़ाई के मौजूदा खर्च को देखें

हर साल पढ़ाई का खर्च 10% से बढ़ने का अनुमान

ऑनलाइन भी कर सकते हैं पढ़ाई का खर्च कैलकुलेट

कुल महंगाई के मुक़ाबले एजुकेशन कॉस्ट ज़्यादा रहना संभव

पारंपरिक निवेश और पढ़ाई का खर्च

पढ़ाई के बढ़ते खर्च के लिए पारंपरिक निवेश काफी नहीं

इक्विटी में निवेश है एक बेहतर विकल्प

इक्विटी निवेश बढ़ती महंगाई को मात देने में कारगर

पारंपरिक निवेश में पूंजी को सुरक्षित रखने का एप्रोच

पारंपरिक निवेश से रिटर्न भी ज्यादा नहीं मिलता

म्यूचुअल फंड से पूरा होगा लक्ष्य?

डायरेक्ट इक्विटी यानि शेयर बाजार निवेश में ज़्यादा रिस्क

डायरेक्ट इक्विटी के मुक़ाबले म्यूचुअल फंड में कम जोखिम

म्यूचुअल फंड अलग-अलग सेक्टर, मार्केट में डायवर्सिफाइड

म्यूचुअल फंड में रेगुलर निवेश से बना सकते हैं बड़ा कॉर्पस

जितना लंबा निवेश करेंगे, उतना ज्यादा कम्पाउंडिंग का फायदा

बच्चों की पढ़ाई के लिए जल्दी निवेश

जब भी पता चले, तब ही निवेश शुरू करने का सही वक्त

जल्द से जल्द निवेश शुरू करने का मिलता है फ़ायदा

जल्दी निवेश में छोटी-छोटी रकम से बन जाएगा बड़ा कॉर्पस

छोटी-छोटी रक़म से निवेश की शुरुआत करें

आय बढ़ने के साथ ही निवेश की रकम भी बढ़ाएं

बच्चों के लिए अलग MF पोर्टफोलियो बनाएं?

बच्चों से जुड़े लक्ष्यों के लिए अलग पोर्टफोलियो की जरूरत नहीं

आप चिल्ड्रन्स बेनिफिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं

चिल्ड्रन्स बेनिफिट स्कीम में बच्चों के लिए निवेश

बच्चों के नाम पर निवेश तो दूसरी जरूरतों के लिए निकालने से बचेंगे

प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल का असर

कई लोग सही वक्त पर बच्चों के लिए निवेश शुरू करते हैं 

निवेश शुरू किया पर अन्य जरूरतों के लिए प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल

प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल से बच्चों के लिए तय लक्ष्यों पर होता है असर

बच्चों के लिए निवेश को छोटी-बड़ी जरूरत के लिए ना निकालें 

अचानक आनेवाली जरूरतों के लिए इमरजेंसी फंड बनाना बेहतर

म्यूचुअल फंड की कौन सी स्कीम चुनें?

म्यूचुअल फंड में हर तरह के लक्ष्यों के लिए विकल्प

जोखिम क्षमता के मुताबिक कई स्कीम्स मौजूद

इक्विटी या डेट, चुनाव निवेशक की जरूरत पर निर्भर

जोखिम क्षमता, अवधि, कॉर्पस के मुताबिक स्कीम चुनें

चिल्ड्रन फंड्स में निवेश करें

बच्चों के भविष्य के लिए करना है निवेश

ऐसे में चिल्ड्रन्स फंड चुनना है बेहतर विकल्प

चिल्ड्रन्स फंड में 5 साल का लॉक-इन

बच्चों के लक्ष्यों के लिए बेहतर विकल्प हैं

Zee Business Live TV

रिस्क की समझ नहीं तो कौन-सी स्कीम बेस्ट?

निवेश शुरू करने से पहले जोखिम क्षमता जरूर देखें

जोखिम क्षमता के मुताबिक ही स्कीम का चुनाव करें

इक्विटी में लंबी अवधि का निवेश होता है बेहतर

लंबी अवधि का निवेश शॉर्ट टर्म वोलेटलिटी को करता है एडजस्ट

जोखिम क्षमता नहीं पता तो वित्तीय सलाह की मदद लें