बाज़ार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच भी निवेशकों का भरोसा म्यूचुअल फंड्स (Mutual fund) पर कायम है. म्यूचुअल फंड्स आज भी निवेशकों की पसंद बने हुए है. लेकिन ऐसा क्यो हैं? क्या वाकई म्यूचुअल फंड्स अस्थिरता को मात देने में मदद करते हैं? क्या इनमें जोखिम बांटने की सुविधा है? इस बारे में आज आपको सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर पूनम रूंगटा बता रही हैं. इससे आपको इन्वेस्टमेंट से जुड़े फैसले लेने में मदद मिल सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

म्यूचुअल फंड सही है!

  • म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है
  • 30 सितंबर 2019 को AUM 24,50,787 करोड़ रुपये था
  • 10 सालों में AUM करीब 4 गुना बढ़ा
  • 30 सितंबर 2019 में AUM 6.28 ट्रिलियन था
  • मई 2014 में MF इंडस्ट्री ने पहली बार 10 ट्रिलियन का आंकड़ा पार किया
  • महज़ 3 साल में ये दोगुना भी हो गया
  • अगस्त 2017 में इंडस्ट्री का AUM 20 ट्रिलियन हुआ
  • 64 महीने से लगातार फोलियो में इज़ाफा हुआ है
  • 30 सितंबर 2019 तक 8.56 करोड़ फोलियो थे

भरोसा है बरकरार

  • बाज़ार में उतार-चढ़ाव के बावजूद भी भरोसा कायम
  • लोग सेविंग्स अकाउंट के बजाए पैसा फंड्स में लगा रहे हैं
  • महंगाई को मात के लिए म्यूचुअल फंड्स पर भरोसा बढ़ा
  • निवेशक समझ रहे हैं इक्विटी के ज़रिए ही महंगाई को देंगे मात
  • निवेशकों में म्यूचुअल फंड्स को लेकर जागरूकता बढ़ी है
  • नए निवेशक सीधे बाज़ार में निवेश का जोखिम समझ रहे हैं
  • म्यूचुअल फंड मैनेजर्स ने समय-समय पर खुद को साबित किया

जोखिम बांटने की सुविधा

  • हर एसेट कैटेगरी में जोखिम और रिटर्न की प्रवृत्ति अलग
  • एसेट आवंटन में अधिक विविधता निवेश रणनीति का एक प्रमुख हिस्सा
  • MF अलग-अलग कैटेगरी में निवेश करने की सुविधा देता है
  • इससे जोखिम बंट जाता है

अस्थिरता को दे सकते हैं मात?

  • म्यूच्युअल फंड के डायवर्सिफिकेशन से मिलेगा फायदा
  • जोखिम को मात देने में मददगार
  • कई असेट क्लास में डायवर्सिफिकेशन रहेगा मददगार

कपाउंडिंग का फायदा

  • कंपाउडिंग की ताकत का इस्तेमाल करें
  • निवेश को वक्‍त देना बेहद ज़रूरी है
  • कंपाउडिंग और टाइम का गठजोड़ करेगा कमाल
  • निवेशकों को कर सकता है मालामाल
  • निवेश पर रिटर्न असल निवेश में जुड़ता है
  • आपका रिटर्न साल दर साल बढ़ता जाता है
  • इस वजह से पैसा तेजी से बढ़ता है

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

पारंपरिक निवेश के तरीकों से बेहतर?

  • बेहतर तरीके से मैनेज किए जाते हैं
  • इनकी एक्सपेंस रेश्यो कम होती है
  • रेगुलेटर की निगरानी में निवेश होता है
  • पेपर वर्क काफी कम होता है
  • लिक्विडिटी और फ्लेक्सिबिल्टी की सुविधा.