Best Mutual Fund Return: इस साल जहां शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया है, म्यूचुअल फंड बाजार से भी निवेशकों ने जमकर पैसे बनाए हैं. इक्विटी सेग्मेंट की बात करें तो 1 साल के दौरान लार्जकैप में औसतन 26 फीसदी, लार्ज एंड मिडकैप में 36 फीसदी, फ्लेक्सीकैप में 31 फीसदी, मिडकैप में 44 फीसदी, स्मालकैप में 61 फीसदी, वैल्यू ओरिएंटेड में 35 फीसदी और ELSS में 31 फीसदी रिटर्न मिला है. अलग अलग फंड की बात करें तो ऐसी बहुत सी स्कीम हैं, जिन्होंने 1 साल के अंदर ही 50 फीसदी से 90 फीसदी तक का शानदार दिया है. इसी में एक इक्विटी सेक्टोरल टेक्नोलॉजी कटेगिरी का फंड ICICI Prudential Technology शामिल है. इस फंड ने 1 साल में 77 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

फंड ने लगातार किया है बेहतर प्रदर्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Prudential Technology Fund में 1 साल का रिटर्न 76.69 फीसदी रिटर्न मिला है. 1 साल में यहां 1 लाख रुपये की वैल्यू 1.77 लाख रुपये हो गई है. जबकि 10000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू 1.65 लाख रुपये हो गई. फंड में 3 साल का रिटर्न 46.36 फीसदी सीएजीआर रहा है. वहीं इस स्कीम ने 5 साल में 35.38 फीसदी सीएजीआर और 7 साल में 24.40 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दिया है. यह फंड 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुआ था और तबसे अबतक इसका रिटर्न 28.29 फीसदी सीएजीआर रहा है. 

कम से कम कितना निवेश

ICICI Prudential Technology Fund में कम से कम 5000 रुपये का एकमुश्त निवेश् किया जा सकता है. वहीं इसमें SIP के लिए कम से कम 100 रुपये महीना निवेश करना होगा. इसमें कोई लॉक इन पीरियड नहीं है. वहीं 15 दिनों के अंदर भुनाने पर 1 फीसदी का एग्जिट लोड है. 

कुल एसेट्स

30 नवंबर 2021 तक ICICI Prudential Technology Fund का कुल एसेट्स 7387 कारोड़ रुपये था. जबकि इस दिन तक एक्सपेंस रेश्यो 0.76 फीसदी था. यह फंड इक्विटी सेक्टोरल टेक्नोलॉजी सेग्मेंट से है.

सबसे अच्छा और बुरा प्रदर्शन

ICICI Prudential Technology Fund ने 23 मार्च 2020 से 23 मार्च 2021 के बीच सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है अैर इस दौरान फंड ने 172 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं 22 मार्च 2019 से 23 मार्च 2020 तक फंड का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. इस दौरान इसने निगेटिव 31.55 फीसदी रिटर्न दिया है. 

टॉप होल्डिंग

ICICI Prudential Technology Fund की टॉप होल्डिंग में जानी मनी कंनियों के नाम शमिल हैं. इनमें Infosys, TCS, Tech Mahindra HCL Tech, Persistent Systems, Wipro Mphasis Bharti Airtel, Cognizant Technology Solutions और Cyient जैसे नम शामिल हैं.

(source: value Research)