Sovereign Gold Bond: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने  सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की अगली किस्त के लिए 5,923 रुपये प्रति ग्राम का इश्यू प्राइस तय किया गया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की बिक्री 11 सितंबर से शुरू होगी. यह चालू वित्त वर्ष के लिए एसजीबी की दूसरी किस्त होगी. 

ऑनलाइन खरीद पर 50 रुपये/ ग्राम की छूट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरबीआई ने एक बयान में कहा, एसजीबी (SGB) का मूल्य 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के साधारण औसत के आधार पर 5,923 रुपये प्रति ग्राम बनता है. सरकार ने आरबीआई से विमर्श करने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से आवेदन कर भुगतान करने वाले निवेशकों को नॉमिनल वैल्यू से 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- स्टॉक मार्केट से बाहर होगी यह कंपनी, निवेशकों में हाहाकार, 6 महीने में दिया है 42% रिटर्न

यहां से खरीद सकेंगे गोल्ड बॉन्ड

बयान के अनुसार, ऐसे निवेशकों के लिए Gold Bond का इश्यू प्राइस 5,873 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है. इश्यू 11 से 15 सितंबर तक खुला रहेगा. बॉन्ड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, निर्दिष्ट डाकघरों और मान्य शेयर बाजारों बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) के जरिये की जाएगी.

8 साल की मैच्योरिटी पीरियड

परंपरागत सोने की मांग कम करने और घरेलू बचत के एक हिस्से के तौर पर गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) की बिक्री सबसे पहले नवंबर, 2015 में शुरू की गई थी. इस बॉन्ड को एक ग्राम की बुनियादी इकाई के गुणकों में अंकित किया जाता है. गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी पीरियड 8 साल की होगी लेकिन 5 साल पूरा होने पर इससे निकलने का विकल्प होगा. इस योजना के तहत न्यूनतम एक ग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है जबकि अधिकतम सीमा 4 किलोग्राम तक की है.

ये भी पढ़ें- 3 महीने में मालामाल बना देगी आलू की ये 4 किस्में, कम पानी में बंपर पैदावार

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें