Financial Planning: निवेश का यह मूल मंत्र है कि जितनी कम उम्र से बचत शुरू कर दें, भविष्य में उतना ज्यादा फायदा मिलता है. लंबी अवधि के रिटर्न में कंपाउंडिंग की ताकत मिलती है, जिससे अपनी बचत पर मोटा रिटर्न हासिल किया जा सकता है. वहीं इससे भविष्य में पैसे रुपये की भी टेंशन खत्म होती है. हालांकि अगर आप किसी वजह से अपनी नौकरी के शुरूआती सालों में निवेश से चूक गए हैं तो भी कैपिटल मार्केट में ऐसे कुछ प्रोडक्ट हैं, जो आपकी टेंशन दूर कर सकते हैं. आप 30 साल या 35 साल की उम्र में भी अनुशासित तरीके से निवेश कर अपने लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं. इन्हीं में एक विकल्प है म्यूचुअल फंड SIP.

म्यूचुअल फंड SIP बेस्ट विकल्प

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

म्यूचुअल फंड SIP आपको अपना पूरा पैसा एक ही बार लगाने की बजाए मर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश करने की सुविधा देता है. इसमें आप निवेश शुरू करते समय यह तय कर सकते हैं कि आपको हर महीने कितना निवेश करना है. SIP को 5 साल, 10 साल, 15 साल, 20 साल या इससे भी ज्यादा समय तक चला सकते हैं. बाजार में ऐसे कई म्यूचुअल फंड हें, जो लंबी अवधि में 15 से 20 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न देते आए हैं. ऐसे में लंबी अवधि में निवेश के जरिए आप अच्छा खासा फंड बना सकते हैं.

हमने यहां 2 करोड़ रुपये का फंड 20 साल, 25 साल और 30 साल में जुटाने का कैलकुलेशन किया है. जबकि अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी माना है. रिटायरमेंट की उम्र 60 साल मानें तो आप यहां चेक कर सकते हैं कि 30 साल में निवेश शुरू करने, 35 साल में शुरू करने और 40 साल में शुरू करने पर आपको हर महीने कितना बचत करनी होगी, जिससे आपके लक्ष्य पूरे हो सकें.

20 साल में 2 करोड़ का फंड बनाने के लिए

मंथली SIP: 20,000 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी

टेन्योर: 20 साल

20 साल बाद वैल्यू: 2 करोड़

25 साल में 2 करोड़ का फंड बनाने के लिए

मंथली SIP: 10,000 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी

टेन्योर: 25 साल

25 साल बाद वैल्यू: 2 करोड़

30 साल में 2 करोड़ का फंड बनाने के लिए

मंथली SIP: 6,000 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी

टेन्योर: 30 साल

30 साल बाद वैल्यू: 2.1 करोड़

लंबी अवधि में हाई रिटर्न देने वाले फंड (20 साल)

ICICI Pru Technology: 23 फीसदी CAGR

Nippon Ind Growth: 22 फीसदी CAGR

SBI Magnum Global: 21 फीसदी CAGR

DSP Flexi Cap: 20 फीसदी CAGR

SBI Large & Midcap: 20 फीसदी CAGR