SIP Calculator: करोड़पति बनना हर किसी का सपना होता है. अगर आप भी चाहते हैं कि 10 साल बाद आपके पास 1 करोड़ रुपए का फंड हो तो जरूरी है कि आज से ही निवेश की शुरुआत करें. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब आप निवेश की गाड़ी पर सवार होते हैं तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि निवेश की गाड़ी हमेशा चलती रहनी चाहिए. लॉन्ग टर्म में गाड़ी की रफ्तार उतना ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं रह जाती है. यही वजह है कि SIP निवेश का सबसे कारगर टूल माना जाता है. यह निवेश की गाड़ी को बाजार की वोलाटिलिटी से इतर एक समान गति में ले जाती है.

महंगाई और रुपए की डी-वैल्युएशन को रखें ध्यान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म के निवेश की प्लानिंग करते समय दो बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. पहली बढ़ती महंगाई और दूसरी रुपए के मूल्य में गिरावट. SIP इन दोनों फैक्टर्स के प्रभाव को कम करता है. पावर ऑफ कम्पाउंडिंग में हर साल जो रिटर्न मिलता है, वह प्रिंसिपल अमाउंट की तरह काम करता है. इसी कारण से आपको लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न मिलता है. आइए जानते हैं कि 10 साल में करोड़पति बनने के लिए हर महीने कितनी SIP करनी होगी.

10 साल में तैयार करें 1 करोड़ रुपए का फंड

10 साल में 1 करोड़ का फंड तैयार करने के लिए SIP अमाउंट इस बात पर निर्भर करता है कि रिटर्न कितना मिल रहा है. जिस स्कीम में निवेश करते हैं, उसका औसत रिटर्न अगर 8 फीसदी है तो हर महीने 542999 रुपए की SIP करनी होगी. वैसे म्यूचुअल फंड स्कीम्स लॉन्ग टर्म में 12-15 फीसदी तक रिटर्न देते हैं.

10-25 फीसदी तक रिटर्न पर कितनी SIP करनी होगी?

अगर सालाना औसत रिटर्न 10 फीसदी का होता है तो हर महीने 48414 रुपए की SIP करनी होगी. 15 फीसदी का औसत रिटर्न मिलने पर हर महीने 35887 रुपए जमा करने होंगे. वहीं, मिलने वाला रिटर्न अगर 25 फीसदी होता है तो हर महीने केवल 18769 रुपए की SIP करनी होगी.

15 साल में करोड़पति बनने के लिए कितनी SIP जरूरी?

यह अमाउंट अगर आपके लिए ज्यादा लग रहा है तो निवेश की अवधि 15 साल के लिए कर सकते हैं. इस परिस्थिति में 8 फीसदी का रिटर्न पर SIP अमाउंट 28708 रुपए होगा. 10 फीसदी का रिटर्न मिलने पर एसआईपी 23928 रुपए की होगी. 15 फीसदी का रिटर्न मिलने पर एसआईपी 14775 रुपए होगी. अगर आपकी स्कीम पर हर साल 25 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है तो SIP केवल 5114 रुपए की होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें