वैसे तो निवेश लंबे समय के लिए किया जाता है. एक्सपर्ट भी कहते हैं कि लंबे समय के लिए किया गया निवेश ही अच्छा रिजल्ट देता है. लेकिन अक्सर हमें शॉर्ट टर्म निवेश (short term investment) की जरूरत होती है. ऐसे में हमें कहां और कैसे निवेश करना चाहिए, यह समस्या रहती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ ऐसी ही समस्याओं का समाधान कर रही हैं सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर पूजा भिंडे. 

शिवांगी पितलिया वेल्थ क्रिएशन के लिए निवेश करना चाहती हैं. उन्होंने विभिन्न फंड्स में 8,000 रुपये की एसआईपी (Systematic Investment Plan) शुरू की हुई हैं. 

शिवांगी के पोर्टफोलियो में Mirae Asset लार्ज कैप फंड,  Axis Focused 25 Fund, Axis लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड्स और Mirae Asset Emerging ब्ल्यूचिप फंड हैं. 

शिवांगी के पोर्टफोलियो की स्टडी करने पर पूजा भिंडे कहती हैं कि शिवानी का पोर्टफोलियो बहुत शानदार है. और उन्हें इसी निवेश को आगे जारी रखना चाहिए. 

दीपक छेत्री  की माता जी ने छोटी अवधि के लक्ष्यों के लिए निवेश किया है. उन्होंने SBI Corporate Bond Fund में निवेश किया है. वे जानना चाहते हैं कि क्या यह निवेश महज तीन महीने में अच्छा रिटर्न दे पाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

पूजा भिंडे के मुताबिक, SBI Corporate Bond डेट फंड है. कॉरपोरेट बॉन्ड कैटेगरी में निवेश कम से कम 3 साल के लिए करना चाहिए. 3 महीने का समय इस निवेश के लिए बहुत कम होता है और इसमें अच्छे रिटर्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. 

निफ्टी इंडेक्स फंड

इंडेक्स फंड पैसिव फंड है. इसमें फंड मैनेजर इंडेक्स को कॉपी करता है. फंड में वही स्टॉक होंगे जो इंडेक्स में हैं. नए और कंजर्वेटिव निवेशक के लिए इंडेक्स फंड अच्छा होता है.