देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक यानी SBI ने ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. नई ब्‍याज दरें 10 दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं. अगर आप SBI के होम लोन या कार लोन के ग्राहक हैं तो अब आपकी EMI बढ़ जाएगी. बैंक ने न सिर्फ मार्जिनल कॉस्‍ट बेस्‍ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी की है बल्कि बेस रेट और बेचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) में भी इजाफा किया है. संभव है कि SBI के इस कदम के बाद बाकी के बैंक भी ब्‍याज दरों में इजाफा करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI ने इतनी बढ़ाई MCLR

SBI ने MCLR में 0.05% की बढ़ोतरी की है. एक साल की अवधि के लिए MCLR 8.50% से बढ़ाकर 8.55 फीसदी कर दिया गया है. वहीं, दो साल का MCLR 8.60 फीसदी से बढ़ाकर 8.65 फीसदी कर दिया है. तीन साल की अवधि के लिए SBI ने MCLR 8.70 फीसदी से बढ़ा कर 8.75 फीसदी कर दिया है.

SBI का बेस रेट और BPLR अब बढ़कर हुआ इतना

SBI ने बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट यानी BPLR में भी 10 दिसंबर से इजाफा किया है. बैंक ने BPLR 13.75 फीसदी से बढ़ाकर 13.80 फीसदी कर दिया है. इसमें भी SBI ने 0.05 फीसदी का इजाफा किया है. इसी तरह, बेस रेट भी 9 फीसदी से बढ़ाकर 9.05 फीसदी कर दिया है. आपको एक बार फिर बता दें कि नई दरें 10 दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं.