LIC Policy for Senior Citizens: नौकरी के शुरुआती समय में ही अगर रिटायरमेंट की प्लानिंग कर ली जाए तो बुढ़ापे में जीवन काटने का आनंद अलग ही हो जाता है. आज हम एलआईसी (LIC) की एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं जो बुढ़ापे के लिए काफी मददगार हो सकती है. LIC की न्यू जीवन शांति स्कीम (New Jeevan Shanti Plan) में निवेश आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. ये एक एन्युटी प्लान है यानी इसमें पॉलिसी खरीदते समय ही पेंशन को फिक्स्ड कर दिया जाता है. आइए जानते हैं कि ये प्लान कितना फायदेमंद हो सकता है और क्या इसमें निवेश करने की प्रोसेस है....

LIC न्यू जीवन शांति प्लान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सिंगल प्रीमियम, डेफर्ड एन्युटी प्लान है. इस प्लान के तहत किसी भी निवेशक को सिर्फ एक बार ही प्रीमियम भरना होता है और इसमें आपको जीवनभर पेंशन मिलती है. इसमें आप सिंगल लाइफ और ज्वाइंट लाइफ दोनों तरीकों से निवेश कर सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

EPF Account: आपके खाते में गलत दर्ज हो गई जन्मतिथि, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं ठीक

कौन खरीद सकता है ये पॉलिसी

इस योजना में 30-79 साल के लिए निवेश किया जा सकता है. इसमें मिनिमम डेफरमेंट पीरियड 1 साल और अधिकतम 12 साल है. इस स्कीम के तहत नॉमिनी को डेथ बेनेफिट या तो एकमुश्त मिलेगा या फिर 5, 10 या 15 साल तक किस्तों में मिलेगा. 

सरेंडर वैल्यू और लोन की डिटेल

इस पॉलिसी को कभी भी सरेंडर किया जा सकता है. इस प्लान लोन लेने की भी सुविधा है. इस स्कीम पर लोन पॉलिसी के 3 महीने पूरे होने के बाद या फिर फ्री लुक पीरियड के खत्म होने के बाद मिलेगा.