अधिकांश लोग शायद ही जानते होंगे कि पोस्ट ऑफिस में पांच तरह के सेविंग और करंट अकाउंट खोले जा सकते हैं. देशभर में 1.5 लाख से अधिक पोस्ट ऑफिस और तीन लाख से भी ज्यादा डाकिये के नेटवर्क का संचालन करने वाला डाक विभाग बचत खाता यानी सेविंग अकाउंट उपलब्ध कराता है. छोटी बचत योजना पोर्टफोलियो के तहत इसे पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट कहते हैं. साथ ही भारतीय डाक विभाग की सहायक भारतीय डाक पेमेंट बैंक (IPPB) भी सेविंग और करंट अकाउंट खोलने की सुविधा देता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिया पोस्ट मेल डिलीवरी, सरकार द्वारा संचालित छोटी बचत योजनाओं और बिल संग्रह के तहत कई सेवाएं प्रदान करता है. भारतीय डाक पेमेंट बैंक बचत और चालू खाते, धन हस्तांतरण और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण सेवाओं के साथ-साथ बिल/उपयोगिता भुगतान सेवा प्रदान करता है.

भारत डाक बचत खाता (डाकघर बचत खाता)

डाकघर में पैसे जमा करने के लिए एक पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है. आप 20 रुपये देकर खाता खोल सकते हैं. हालांकि आपको इसमें न्यूनतम 50 रुपये बैलेंस हमेशा बरकरार रखना होगा. इसमें आपको चेक सुविधा नहीं मिलेगी. भारतीय डाक की वेबसाइट के मुताबिक, चेक सुविधा पाने के लिए आपको अकाउंट खोलने के लिए 500 रुपये देने होंगे और न्यूनतम बैलेंस भी 500 रुपये बरकरार रखना होगा

भुगतान बैंक सेविंग अकाउंट

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भी डाक विभाग के तहत संचालित होता है, भुगतान बैंक की वेबसाइट- www.ippbonline.com के अनुसार, तीन प्रकार के बचत बैंक खाते प्रदान करता है: नियमित, डिजिटल और बुनियादी. इन खातों की खास विशेषताएं हैं. सभी तीन प्रकार के IPPB बचत बैंक खातों को पैसों को लेकर किसी स्पेशल बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती है. इसका अर्थ है कि खाता जीरो बैलेंस के साथ संचालित किया जा सकता है.

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक करंट अकाउंट

भारतीय डाक पेमेंट बैंक के करंट अकाउंट में वर्तमान खाताधारकों को मासिक औसत बैलेंस बनाए रखने की आवश्यकता होती है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एक महीने में दैनिक शेष राशि का औसत 1,000 रुपये होने चाहिेए.