लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने एक स्पेशल कैंपेन शुरू किया है, जिसके तहत वह एक्सपायर हो चुकी पॉलिसी (LIC Policy) को रीएक्टिवेट करने का मौका दे रही है. एलआईसी (LIC) के इस कदम से लोगों को अपने रिस्क कवर को जारी रखने में मदद मिलेगी. इस स्पेशल रिवाइवल कैंपेंन की शुरुआत 1 सितंबर से ही हो चुकी है और यह 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इस कैंपेन के तहत ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कंपनी ने ट्विटर पर एक पोस्ट भी डाला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लैप्स हो चुकी पॉलिसी को रिवाइव करने के लिए एलआईसी की तरफ से ग्राहकों को लेट फीस पर 30 फीसदी की बड़ी छूट दी जा रही है. एलआईसी की उन लैप्स पॉलिसी को इसके लिए चुना जा रहा है, जिसका आखिरी अनपेड प्रीमियम 5 साल से ज्यादा पुराना ना हो. इसके अलावा भी बैंक कुछ शर्तों के तहत चुनेगा कि किन-किन पॉलिसीधारकों को इसका फायदा देना है.

इसे लेकर एलआईसी की तरफ से सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट भी की गई है, जिसमें कहा है कि एलआईसी के स्पेशल रिवाइवल कैंपेन के तहत ग्राहकों की लैप्स हो चुकी पॉलिसी को रिवाइव करने का विकल्प दिया जा रहा है. कंपनी के अनुसार इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप एलआईसी की ब्रांच जा सकते हैं या किसी एजेंट से संपर्क कर सकते हैं. आप इसके लिए एलआईसी की वेबसाइट http://licindia.in पर भी जा सकते हैं.

कंपनी की तरफ से लेट फीस पर 30 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में 1 लाख रुपये तक के प्रीमियम वाली पॉलिसी पर आपको 3000 रुपये की छूट मिलेगी. वहीं अगर आपकी पॉलिसी का प्रीमियम 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये के बीच है तो आपको करीब 3500 रुपये की छूट मिलेगी. 3 लाख रुपये से अधिक की पॉलिसी पर आपको लेट फीस में 4000 रुपये तक की छूट मिलेगी. यहां एक बात ध्यान रखने की है कि लैप्स हो चुकी पॉलिसी को दोबारा शुरू करने पर आपको लेस फीस तो चुकानी होगी, लेकिन आपके तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है.

इंश्योरेंस पॉलिसी तब एक्सपायर हो जाती है, जब उसका प्रीमियम तय सीमा में नहीं चुकाया जाता है. इसे दोबारा शुरू करने के लिए आप प्रीमियम ना दे पाने की वजह का एक सबूत देकर और साथ ही ब्याज समेत पूरा प्रीमियम चुकाकर एक लेट फीस के साथ दोबारा शुरू कर सकते हैं. हालांकि, यह तभी दोबारा शुरू हो सकती है, जब कंपनी को इस बात का भरोसा होगा कि आपने जो कहा है वह गलत नहीं है.

वाट्सऐप पर कैसे पाएं LIC Policy?

अगर आप एलआईसी की पॉलिसी वाट्सऐप पर लेना चाहते हैं तो इसके आपक सबसे पहले 8976862090 पर वाट्सऐप में Hi लिखना होगा. इसके बाद आपको 11 विकल्प वाला एक फॉर्म दिखेगा. आपको उसमें से जो भी विकल्प चुनना है, उसका नंबर रिप्लाई करना होगा, जैसे 1 नंबर का विकल्प चुनने के लिए 1 रिप्लाई करना होगा.