रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया. RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि रेपो रेट में 25 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती की गई है. इससे अब रेपो रेट 5.15 फीसदी पर आ गया है. वहीं CRR को 4% पर स्थिर रखा गया है. केंद्रीय बैंक की इस कटौती से आपकी कार और होम लोन की EMI में 1452 रुपए से लेकर 9444 रुपए की बचत होगी. यानि हर साल आपके करीब 11 हजार रुपए सेव होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI ने साथ ही यह भी संकेत दिए हैं कि जब तक इकोनॉमी को ग्रोथ नहीं मिलती है तब तक ब्‍याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. FY20 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान घटाकर 6.1 फीसदी किया गया है. वहीं रिवर्स रेपो रेट 0.25 फीसदी घटकर 4.90 फीसदी रखा गया है.

बैकों की 1 साल में MCLR में कटौती

बैंक फरवरी 2019 अक्‍टूबर 2019 कुल कटौती
BoB 8.75% 8.40% 0.35%
BOI 8.75% 8.35% 0.40%
PNB 8.55% 8.25% 0.30%
SBI 8.55% 8.15% 0.40%
HDFC Bank 8.75% 8.45% 0.30%
ICICI Bank 8.80% 8.45% 0.35%
Axis Bank 8.90% 8.45% 0.45%

20 साल के होम लोन की EMI

लोन पहले अब बचत सालाना
20 lac 16979 16667 3744
30 lac 25940 25468 5664
50 lac 43233 42446 9444

5 साल के ऑटो लोन की EMI

3 lac 6184 6148 432
5 lac 10307 10246 732
10 lac 20613 20492 1452

पहले 4 बार घटे रेट

RBI की 4 बार रेट कट किया है. इस साल में अब तक Repo rate में 1.10 फीसदी कटौती हुई है. वर्तमान में Repo rate 5.40% है. इस कटौती से रेपो रेट पर 5.15 फीसदी पर आ गया है.

5% तक आने की उम्‍मीद

मार्केट एक्‍सपर्ट का कहना है कि RBI मार्केट में डिमांड बढ़ाने के लिए इस कारोबारी साल में Repo rate को घटाकर 5 फीसदी पर ले आएगा. संभव है कि RBI दिसंबर में होने वाली MPC की बैठक में एक और कटौती करे.