अगर आप 5 से 6 साल बाद बड़ी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इसकी तैयारी आपको अभी से करनी होगी. यानि अगर 15 लाख रुपए तक की कार खरीदने की योजना है तो इसके लिए आपको अभी से बचत शुरू करनी होगी. बचत करने के लिए बाजार में कई विकल्‍प हैं. अगर आप छोटी बचत के लिए RD या MF (Mutual Fund) का सहारा लेते हैं तो दोनों ही विकल्‍प आपके लिए मददगार साबित होंगे. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कौन सा विकल्‍प आपको बेहतर रिटर्न देगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 कारकों पर टिका है रिटर्न

आपको निवेश पर 5 साल बाद कितना रिटर्न मिलेगा, यह आपके जोखिम लेने की हिम्‍मत, टैक्‍स ब्रैकेट और महीने में कितनी रकम बचा सकते हैं. अगर आपका गोल 15 लाख रुपए जुटाने का है तो RD में अधिकतम 7.25 फीसदी वार्षिक ब्‍याज मिलता है. इसके लिए आपको हर माह 20750 रुपए का निवेश करना होगा. वह भी 60 माह तक.

MF से कितना रिटर्न

RD की बजाय अगर आप MF योजना में SIP से निवेश करते हैं तो आपको 60 माह में 15 लाख जुटाने के लिए हर माह 19400 रुपए का निवेश करना होगा. MF पर 10 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है. यह ध्‍यान रहे कि बैंक जमा पर मिलने वाले ब्‍याज पर आयकर लगता है. वहीं हाइब्रिड फंड पर 20 फीसदी तक टैक्‍स लगता है. एक बात और गौर करने वाली यह है कि पूर्णत: इक्विटी फंड में 5 साल के लिए निवेश जोखिम भरा हो सकता है.

RD में जोखिम कम

अगर आप 5 वर्ष के लिए RD में निवेश करते हैं तो यह तय है कि आपको 60 माह पूरे होने पर मैच्‍योरिटी अमाउंट 15 लाख रुपए के आसपास तैयार होगा. लेकिन MF में निवेश में जोखिम रहता है, क्‍योंकि यह शेयर बाजार की स्थिति पर निर्भर करता है. इसलिए RD में 20750 रुपए प्रति माह का निवेश कर आप नई कार के लिए 15 लाख रुपए जुटा सकते हैं.

हाइब्रिड फंड में विकल्‍प

अगर आप RD में निवेश नहीं करना चाहते तो फिर हाइब्रिड फंड में SIP से निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको फंड की स्थिति देखनी होगी कि वह बैलेंस्‍ड या कंजरवेटिव, कौन सा है. द हिन्‍दू के लेख के अनुसार ऐसे फंड पोर्टफोलियो का 15 से 25 फीसदी तक ही स्‍टॉक में लगाते हैं.