Recap 2021: साल 2021 खत्म होने को है. नया साल 2022 आने वाला है. नए साल में नई प्लानिंग, डेवलपमेंट होंगे. लेकिन, साल 2021 कारोबार जगत के लिए बड़ा डेवलपमेंट रहा. पूरे साल में कई ऐसे डेवलपमेंट हुए, जिन्होंने आम पब्लिक से लेकर शेयर बाजार के निवेशकों तक को खुश किया. शेयर बाजार में बुल की रैली देखी, कई कंपनियों के नाम बदलते हुए देखा, एयर इंडिया के महाराजा को नया मालिक मिला तो घर खरीदारों के लिए सस्ते में होम लोन का तोहफा मिला. इस पैकेज के जरिए हम आपको साल 2021 में बिजनेस वर्ल्ड में हुए उन डेवलपमेंट को बता रहे हैं, जिन्होंने आपकी जेब और जिंदगी पर असर डाला.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- निफ्टी, सेंसेक्स की रिकॉर्ड छलांग

साल 2020 में कोरोना महामारी के वक्त शेयर बाजार (Stock Market) में भूचाल आया और निफ्टी इंडेक्स 7800 के लेवल तक गिर गया. किसी ने नहीं सोचा होगा कि रिकवरी भी उसी मोड में होगी. साल 2021 में निफ्टी (Nifty 50) ने न सिर्फ अपनी गिरावट को रिकवर किया. बल्कि, पहली बार 15000 के लेवल को पार किया और फिर 16 हजार, 17 हजार और साल खत्म होते-होते 18 हजार के आंकड़े को भी छू लिया. ऐसी ही कुछ चाल सेंसेक्स (Sensex) की भी रही. सेंसेक्स ने भी पहली बार 50 हजार और फिर 60 हजार के लेवल्स को पार किया. ये अपने आप में रिकॉर्ड है कि निफ्टी ने 3 बार नया शिखर किसी एक साल में बनाया है.

2- पूरे साल IPO की बहार

शेयर बाजार में एक और बड़ा इतिहास कंपनियों ने रचा. वो कंपनियां जो इस साल से पहले तक बाजार में लिस्ट भी नहीं थीं. साल 2021 में कुल 62 कंपनियों ने अपने IPO लॉन्च किए. इनमें इतिहास का सबसे बड़ा IPO PayTm का रहा. PayTm IPO का साइज 18,300 करोड़ रुपए तय किया गया था. यही नहीं, इसके अलावा सबसे हिट IPO में Zomato और Nykaa का IPO भी रहा. Nykaa का IPO इस लिहाज से भी खास रहा क्योंकि, कंपनी लिस्ट होते ही देश की सबसे अमीर कंपनियों में शामिल हो गई. यही नहीं, इसकी फाउंडर फाल्गुनी नायर भी IPO की बंपर लिस्टिंग से देश की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल हुई. 

3- टाटा को मिला 'महाराजा'

साल 2021 में लंबे समय से बिक्री के लिए अटकी एयर इंडिया (Air India) को भी खरीदार मिल गया. टाटा समूह (Tata Group) ने कर्ज में डूबी सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी 18,000 करोड़ रुपए में खरीद ली है. हालांकि, टाटा के विनिवेश की प्रक्रिया पूरा होने में अभी एक महीने का और समय लगेगा. इससे पहले इसे साल 2021 के दिसंबर तक पूरा करना था.

4- टैक्सपेयर्स को नया टूल

टैक्सपेयर्स (Taxpayers) के लिए साल 2021 में नया इनकम टैक्स रिटर्न वेबसाइट/पोर्टल www.incometax.gov.in लॉन्च किया गया. इसमें कई और आधुनिक सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं. नया पोर्टल ज्यादा यूजर फ्रेंडली है और इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं. इससे ITR फाइल करने में आसानी होगी और रिफंड भी जल्दी मिलेगा. इसके अलावा इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने "एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (Annual Information Statement)" नाम की नई सुविधा भी लॉन्च की. AIS के जरिए ITR भरने से पहले अब टैक्सपेयर अपनी पूरी कमाई की जानकारी हासिल कर सकेगा. 

5. अब मेटा की सोशल दुनिया

कॉरपोरेट जगत में एक और बड़ा डेवलपमेंट देखने को मिला. सोशल मीडिया की सबसे बड़ी कंपनी फेसबुक (Facebook) ने अपना नाम बदलकर मेटा (Meta) कर लिया. मार्क जुकरबर्ग लंबे समय से अपने सोशल मीडिया कंपनी की दोबारा ब्रान्डिंग करना चाहते हैं. वे इसे एकदम अलग पहचान देना चाहते हैं, एक ऐसी जहां फेसबुक को सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर ना देखा जाए. अब उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए फेसबुक का नाम बदल मेटा किया गया है. कंपनी का फोकस अब एक मेटावर्स बनाने पर है जिसके जरिए एक ऐसी वर्चुअल दुनिया का आगाज हो जाएगा जहां पर ट्रांसफर और कम्यूनिकेशन के लिए अलग-अलग टूल का इस्तेमाल किया जा सकेगा. 

6. Zeel-Sony मेगा मर्जर

कॉरपोरेट जगत में एक और बड़ा डेवलपमेंट हुआ. एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्री की दो दिग्गज कंपनियां एक साथ आईं. ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड Zeel और Sony pictures networks India के बीच मर्जर का ऐलान हुआ. इसे देश के अंदर इंडस्ट्री का सबसे बड़ा मर्जर बताया गया है. मर्जर के बाद सोनी पिक्चर्स बनने वाली नई कंपनी में $157.5 करोड़ का निवेश करेगी. मर्जर में ज़ी एंटरटेनमेंट के प्रोमोटर्स की फिलहाल हिस्सेदारी 3.99% है. SONY के पास मेजॉरिटी शेयरहोल्डिंग 50.86% की होगी. वहीं, ZEEL शेयरहोल्डर्स के पास 45.15% हिस्सेदारी रहेगी. मर्जर के बाद पुनीत गोयनका नई कंपनी के MD&CEO बने रहेंगे.

7- सस्ते में घर का सपना

कोरोना महामारी के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपने कर्ज की दरों को कम कर दिया था. मई 2020 में RBI ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती करते हुए इसे 4.00% किया था. तब से यह दर स्थिर है. साल 2021 में बैंकों ने भी इसका फायदा ग्राहकों को देना शुरू किया. सरकारी और गैर सरकारी बैंकों ने होम लोन रेट (Home loan Interest rate) कम करना शुरू किया. पिछले 10 साल में होम लोन की दर सबसे सस्ती की गई. मौजूदा वक्त में ज्यादा बैंकों में होम लोन 6.45% से 6.80% के बीच मिल रहा है.

8. पुरानी गाड़ी स्क्रैप करो, नई पर डिस्काउंट पाओ

साल 2021 ऑटो सेक्टर के लिए काफी अहम रहा. इसी साल अगस्त महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल ऑटोमोबाइल स्क्रैपिंग पॉलिसी (Vehicle Scrappage Policy) को लॉन्च किया. पॉलिसी से ना सिर्फ ऑटोमोबाइल कंपनियों को फायदा होगा, बल्कि देश आत्मनिर्भर भी बनेगा. वहीं, पुरानी गाड़ी स्क्रैप में देने के बाद नई गाड़ी खरीदते समय ग्राहकों को भी 5 फीसदी तक डिस्काउंट भी मिलेगा. गाड़ी स्क्रैप करने पर कीमत का 4-6 फीसदी मालिक को दिया जाएगा. इसके साथ ही नई गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के वक्त रजिस्ट्रेशन फीस माफ कर दी जाएगी.

9. ₹100 लाख करोड़ का मास्टर प्लान

साल 2021 में इंफ्रा सेक्टर को बूस्ट देने के लिए सरकार ने गति शक्ति मास्टर प्लान लॉन्च किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान' (Gati Shakti Master Plan) की शुरुआत की थी. यह योजना रेल और सड़क सहित 16 मंत्रालयों को जोड़ने वाला एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिससे करीब 100 लाख करोड़ रुपए की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास को फुल स्पीड मिलेगी.

10. फोर्ड ने किया Bye-Bye

ऑटो सेक्टर और खासकर फोर्ड की गाड़ियां रखने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा. अमेरिका की बड़ी कार निर्माता कंपनी ने फोर्ड ने भारत में अपना उत्पादन बंद कर दिया. कंपनी ने घटती बिक्री को देखते हुए ये फैसला लिया है। कंपनी ने दोनों मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स साणंद और चेन्नई में ताला लगाने का फैसला किया. कंपनी दो अरब डॉलर से ज्यादा के घाटे में रही. हालांकि, कंपनी इंपोर्ट किए वाहनों की बिक्री करती रहेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें