PNB Update: पेंशनधारकों के लिए हर महीने के अंत में जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी होता है. इस सर्टिफिकेट के जरिए ही पेंशनधारकों (Policyholder) को पेंशन (Pension) मिलती है. पेंशन होल्डर अपने जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटली यानी ऑनलाइन तरीके से भी भर सकते हैं. अगर आपका पेंशन खाता पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में है तो बैंक ने आपके लिए एक खास सुविधा शुरू की है. अब पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक ऑनलाइन तरीके से अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहक वीडियो कॉल की मदद से इस सर्टिफिकेट को जमा कर सकते हैं. 

बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कोविड-19 महामारी के बीच केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा. पीएनबी की नई वीडियो आधारित कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रोसेस (V-CIP) पेंशनभोगी अपने घरों के आराम से परेशानी मुक्त और सुरक्षित तरीके से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में सक्षम होंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बैंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और बताया कि अब कस्टमर वीडियो कॉल के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. बैंक ने अपने ट्वीट में कहा कि अब जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पहले से कहीं ज्यादा आसान है. 

 

नहीं रुकेगी पेंशन

बता दें कि वैसे तो ग्राहकों को 30 नवंबर तक अपनी जीवन प्रमाण पत्र बैंक या पेंशन एजेंसी में जमा करना होता है. लेकिन इसकी अब आखिरी डेट बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी गई थी. अब इस डेट को फिर बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर दिया गया है. सरकार का कहना है कि किसी के जीवन प्रमाण पत्र जमा ना करने के बाद भी पेंशन नहीं रुकेगी. 

इस तरह सबमिट कर सकते हैं डीएलसी

  • 'जीवन प्रमाण' मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
  • आधार नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • पोर्टल ऑटोमैटिक रूप से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (authentication) के लिए आधार प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगा वहीं यह आवेदक के फिंगर प्रिंट्स साथइसे मैच भी करेगा.

इस तरह चेक करें स्टेट्स

  • पेंशनर्स के डिटेल्स सबमिट करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा वो लाइफ सर्टिफिकेट का आईडी होगा.
  • लाइफ सर्टिफिकेट को इसके आईडी पर आए एसएमएस से एक्सेस कर सकते हैं. 
  • 'जीवन प्रमाण पोर्टल' पर लॉगिन करके सर्टिफिकेट का पीडीएफ वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.