Public Provident Fund: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) निवेश के लिए बेस्ट स्कीम है. अच्छे ब्याज के साथ टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. लेकिन कई बार लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि हम इस स्कीम (Public Provident Fund) में निवेश कब करें? एक साथ निवेश करें या हर महीने पैसा लगाएं? लेकिन, पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट का मानना है कि अगर महीने के पहले 5 दिन में अगर पैसे डाला जाए तो निवेश पर ज्यादा फायदा मिलता है. PPF पर फिलहाल 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. सरकार हर तिमाही इंट्रेस्ट रेट रिवाइस करती है. PPF अकाउंट में इंट्रेस्ट का कैलकुलेशन मंथली कम्पाउंडिंग के तहत होता है.

1 से 5 तारीख के बीच में निवेश का फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निवेशक को हर महीने 5 तारीख तक Public Provident Fund अकाउंट में पैसे जमा कर देना चाहिए. 5 तारीख के बाद जमा करने पर उस महीने उस जमा राशि पर इंट्रेस्ट का लाभ नहीं मिलता है. हर महीने इंट्रेस्ट का कैलकुलेशन 5 तारीख से महीने की आखिरी तारीख के बीच मिनिमम अमाउंट पर होता है.

क्या हर महीने करें निवेश?

अगर आपको अपने PPF पर ज्यादा ब्याज कमाना है तो हर महीने निवेश करने के बजाय वित्त वर्ष की शुरुआत में ही सारा पैसा निवेश कर दें. PPF में एक साल में निवेश करने की सीमा 1.5 लाख रुपए है. अगर आप 1 से 5 तारीख के बीच पूरे 1.5 लाख रुपए या सालभर में जितना निवेश करने की सोच रहे हैं तो कर दें. इसके अलावा अगर आप हर महीने निवेश का प्लान बना रहे हैं तो 5 तारीख या फिर उससे पहले पैसा लगा दें.

PPF की खासियत-

>> पोस्‍ट ऑफिस के साथ बैंकों में भी PPF Account खुलवा सकते हैं.

>> शुरुआत में यह 15 साल के लिए खोला जाता है.

>> बाद में 5-5 साल के ब्लॉक में बढ़ाया जा सकता है.

>> इस अकाउंट में 1 साल में न्यूनतम 1 बार और अधिकतम जितनी बार चाहें पैसे जमा कराया जा सकता है.

>> साल में 1 बार में कम से कम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा करा सकते हैं.

>> PPF स्कीम में ब्‍याज दर तीन महीने में रिवाइज होती है.

>> इस समय PPF खाते पर 7.1 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है.

>> PPF अकाउंट सिंगल और जॉइंट दोनों तरह से खुलवाया जा सकता है.

>> PPF में नॉमिनी बनाने की सुविधा भी मिलती है.

>> PPF account को बैंक से पोस्‍ट ऑफिस या पोस्‍ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता है.

10 हजार जमा कर बना सकते हैं 2.71 लाख

मान लीजिए आप PPF Account में हर साल 10 हजार रुपए जमा करते हैं तो मौजूदा इंट्रेस्ट रेट के हिसाब से 15 साल बाद यह 2 लाख 71 हजार 214 रुपए होगा. 15 सालों में कुल जमा राशि 1.5 लाख रुपए और इंट्रेस्ट के रूप में इनकम 1 लाख 21 हजार 214 रुपए होंगे. कुल 2.71 लाख रुपए मिलेंगे जो पूरी तरह टैक्स फ्री भी होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें