पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) स्मॉल और मीडियम कैटेगिरी वाले किसानों की मदद के लिए लॉन्च किया गया था. इस स्कीम को Digital India के माध्यम से भी शुरू किया गया. इससे अब तक देशभर में 12 करोड़ किसानों का फायदा पहुंच चुका है. किसानों को सालाना किस्तों (Yearly Installment) में छह हजार रुपये दिए जाते हैं, यानी सरकार द्वारा हर चार महीने पर 2000 रुपये की किश्त जारी की जाती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें किसानों को सरकार की तरफ से हर साल 6,000 रुपए की फाइनेंशियल हैल्प मिलती है. लेकिन उन्हें ही ये बेनिफिट्स मिलते हैं, जो इसके लिए एलिजिबल हैं. किसानों को साल के 4 महीने यानि की April-July, August-November और December-March के बीच में 2,000 रुपए दिए जाते हैं. इस स्कीम के लिए आपको पहचान के रूप में आधार कार्ड (Aadhaar Card) जमा कराना होता है. अगर इस आधार कार्ड की ही जानकारी गलत होगी, तो आपका पेमेंट अटक सकती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कैसे करें इन गलतियों का सुधार

  • Rectify your mistakes by following these steps
  • 1. आपको सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा
  • 2. Farmer’s corner के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • 3. इसके बाद Beneficiary list पर जाएं. 
  • 4. अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी
  • 5. रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • 6. स्क्रीन पर मौजूद Beneficiary list पर क्लिक करें
  • 7. इसके बाद नाम चेक करें और उसे कन्फर्म कर दें.  
  • 8. अब वापस pmksny के होमपेज पर आएं 
  • 9. Beneficiary Status के बटन पर दोबारा से क्लिक करें
  • 10. अब इसमें Aadhaar card, mobile number और अपने Account number की डिटेल भरें.
  • 11. Date Button पर वापस जाएं
  • 12. अब आपको Instalment payment का स्क्रीन पर स्टेटस नजर आ जाएगा. 

PM KISAN स्कीम के फायदे 

PM KISAN योजना का फायदा 12 करोड़ किसानों को मिल गया है. पीएम किसान योजना की शुरुआत सरकार ने किसानों तक फाइनेंशियल मदद पहुंचाने के लिए की थी. देशभर में किसानों को सालाना मदद के रूप में 6,000 रुपए दिए जाते हैं. इसकी अमाउंट सीधा किसानों के खाते में जाती है.