अगर आपने Post office से बीमा लिया है और पॉलिसी 5 साल पहले लैप्‍स हो गई है तो आपके लिए अच्‍छा मौका है. पोस्‍टल डिपार्टमेंट के डाक जीवन बीमा विभाग ने डाक जीवन बीमा (Postal Life Insurance, PLI) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Rural Postal Life Insurance, RPLI) की पॉलिसी को दोबारा चालू कराने का मौका दिया है. डाक विभाग के Tweet के मुताबिक ऐसी पॉलिसी को चालू कराने का मौका है, लेकिन इसे 31 अगस्‍त तक रिवाइव कराना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tweet के मुताबिक ऐसी पॉलिसी को 31 अगस्‍त 2020 तक दोबारा शुरू करने का मौका दिया जा रहा है. इसके लिए नजदीकी डाक विभाग के दफ्तर से संपर्क करना होगा. वहां पॉलिसीधारक (Policy holder) को लिखित में आवेदन करना होगा.

डाक जीवन बीमा की सुविधा सभी सरकारी और सेमी गवर्नमेंट स्‍टाफ को मिलती है. सरकार ने अक्‍टूबर 2017 में इसे दूसरे कर्मचारियों को भी उपलब्‍ध कराया था. वहीं ग्रामीण डाक जीवन बीमा गांव के लोगों के लिए है.

पॉलिसी दोबारा चालू कराने के लिए डाक विभाग ने एक नंबर 1800 180 5232 भी दिया है. इस नंबर पर पॉलिसी को दोबारा शुरू करने के लिए संपर्क किया जा सकता है.

Coronavirus mahamari के कारण चल रहे Lockdown में डाक विभाग ने डाक जीवन बीमा (PLI) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) के बीमाधारकों को प्रीमियम जमा करने की तारीख भी बढ़ा दी थी. 

इसके साथ ही Post Office लोगों को घर बैठे सभी तरह की सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करा रहा है. डाक विभाग की सभी तरह की सेवाओं के लिए आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको विभाग के मोबाइल ऐप Postinfo Mobile App या डाक विभाग की वेबसाइट पर जाकर, जो भी सर्विस चाहिए उसके लिए अप्लाई करना होगा.

Zee Business Live TV

पोस्ट ऑफिस विभाग की ओर से दो लिंक जारी किए गए हैं. ऐप के लिए आपको https://play.google.com/store/apps/details?id=info.indiapost पर जाकर आवेदन करना होगा. वहीं विभाग की वेबसाइट पर जाने के लिए https://indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx लिंक का इस्तेमाल करना होगा.