Post office schemes: पोस्ट ऑफिस की तमाम योजनाएं बेहद सस्ती और ज्यादा मुनाफे वाली होती हैं. अगर आप किसी कंवर्टिबल इंश्योरेंस पॉलिसी की तलाश में हैं तो रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RPLI) आपको ग्राम सुविधा स्कीम ऑफर कर रही है. इस स्कीम का फायदा केवल ग्रामीण लोगों को मिलेगा. मिनिमम उम्र सीमा 19 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष है. पांच साल बाद इसे एंडाउमेंट प्लान में कंवर्ट किया जा सकता है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो छठे साल के बाद यह होल लाइफ एश्योरेंस स्कीम की तरह काम करेगी.

बीच में प्लान बदलने का मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंडाउमेंट प्लान इंश्योरेंस कवरेज के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट का पारंपरिक तरीका है. इसमें पॉलिसी के मैच्योर होने पर पॉलिसी होल्डर को मैच्योरिटी का लाभ मिलता है. इस दौरान वह इंश्योर्ड भी रहता है. अगर पॉलिसी टर्म में उसकी मौत हो जाती है तो नॉमिनी को लाभ मिलता है. दूसरी तरफ  होल लाइफ एश्योरेंस में पॉलिसी होल्डर पूरी जिंदगी के लिए इंश्योर्ड होता है.

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पॉलिसी होल्डर की जब मौत हो जाती है तो नॉमिनी को सम अश्योर्ड और बोनस का पूरा-पूरा लाभ मिलता है. इसका मिनिमम सम अश्योर्ड 10 हजार रुपए और मैक्सिमम 10 लाख रुपए तक हो सकता है. चार साल बाद लोन की भी सुविधा उपलब्ध है. तीन साल बाद पॉलिसी सरेंडर की जा सकती है. पांच साल से पहले सरेंडर करने पर बोनस का फायदा नहीं मिलेगा. इस स्कीम के लिए पॉलिसी टर्म 60 साल तक हो सकता है.

50-60 साल के उम्र के बीच पॉलिसी टर्म

इंडिया पोस्टल मोबाइल ऐप पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मान लीजिए A की उम्र 20 साल है और वह RPLI के तहत होल लाइफ एश्योरेंस में एनरोल करता है. उसने 5 लाख रुपए का सम अश्योर्ड खरीदा है. ऐप पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वह मिनिमम 30 साल का पॉलिसी टर्म ले सकता है जो उसके 50 साल की उम्र में मैच्योर होगा. अगर वह रिटायरमेंट यानी 60 साल की उम्र में  मैच्योर होना चाहता है तो पॉलिसी टर्म 40 साल की होगी.

1000 रुपए के सम अश्योर्ड पर सालाना बोनस 60 रुपए

इस साल प्रति 1000 रुपए के सम अश्योर्ड पर 60 रुपए का सालाना बोनस ऑफर किया गया है. ऐसे में उसका सालाना बोनस 30000 रुपए का होता है. मान लीजिए की A 40 साल का प्रीमियम टर्म चूज करता है तो वर्तमान  दर के आधार पर कुल बोनस 12000 लाख रुपए होता है. इसके लिए मंथली प्रीमियम 725 रुपए का होगा जो टैक्स के साथ नेट 732 रुपए बनता है. इस तरह रोजाना 25 रुपए खर्च करने होंगे.

मैच्योरिटी पर मिलेंगे 17 लाख

मैच्योरिटी अमाउंट की बात करें बोनस की कुल राशि 12 लाख रुपए और सम अश्योर्ड की राशि 5 लाख रुपए होती है. इस तरह कुल राशि 17 लाख रुपए हो जाती है. निष्कर्ष यह निकलता है कि अगर कोई इंडिविजुअल 20 साल की उम्र में पोस्ट ऑफिस की RPLI स्कीम के तहत कंवर्टिबल होल लाइफ एश्योरेंस पॉलिसी में 5 लाख का सम अश्योर्ड खरीदता है जिसकी मैच्योरिटी 60 सालों में होगी तो इसका रोजाना प्रीमियम करीब 25 रुपए होगा. मैच्योरिटी बेनिफिट 17 लाख रुपए का होगा.