Post Office: फाइनेंशियल सर्विसेज को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने में पोस्ट ऑफिस की बड़ी भूमिका है. पूरे देश में 1.5 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस ब्रांच हैं. यह बैंक की तरह ही काम करता है. पोस्टल सर्विसेज के अलावा पोस्ट ऑफिस में आप अकाउंट खुलवा सकते हैं, पैसे जमा कर सकते हैं, निकाल सकते हैं. यहां आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. अलग-अलग स्कीम्स पर शानदार इंटरेस्ट (Post office interest rates)रेट ऑफर किया जाता है. सेविंग स्कीम्स के अलावा पोस्ट ऑफिस की तरफ से इंश्योरेंस प्रोडक्ट को भी बेचा जाता है.

8 अलग-अलग चार्जेज लगते हैं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्ट ऑफिस कस्टमर्स सेविंग अकाउंट, रेकरिंग डिपॉजिट, टर्म डिपॉजिट,  नेशनल सेविंग मंथली स्कीम,  सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र जैसी स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस के कस्टमर हैं तो कुछ चार्जेज के बारे में जानना जरूरी है. पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 8 अलग-अलग तरह के चार्जेज (Post office charges) हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

किस सर्विस के लिए कितना चार्ज लगता है?

1>> पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, डुप्लीकेट पासबुक जारी करने के लिए 50 रुपए देने होंगे.

2 >> डिपॉजिट रिसिप्ट या अकाउंट स्टेटमेंट जारी करवाने के लिए 20-20 रुपए लगेंगे. एक सर्विस की फीस 20 रुपए होगी, दोनों की 40 रुपए होगी.

3>> गुम या कटे-फटे प्रमाण पत्र के बदले पास बुक जारी करने पर 10 रुपए प्रति रजिस्ट्रेशन लगेगा.

4>> नॉमिनेशन कैंसिल कराने या बदलवाने का चार्ज 50 रुपए है.

5>> अकाउंट ट्रांसफर करवाने का चार्ज 100 रुपए है.

6>> अकाउंट गिरवी रखने की फीस 100 रुपए है.

7>> सेविंग अकाउंट पर एक कैलेंडर ईयर में 10 पेज का चेकबुक फ्री में मिलता है. उसके बाद प्रति चेकबुक 2 रुपए का चार्ज लगता है.

8>> डिज-ऑनर ऑफ चेकबुक यानी चेक बाउंस होने जैसी स्थिति में 100 रुपए का चार्ज लगता है.

Note: ऊपर के सर्विस चार्जेज पर टैक्स अलग से लगता है.

Zee Business लाइव टीवी