Post Office Small Savings: पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP) जैसी स्कीम में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर हैं. डिपार्टमेंट आफ पोस्ट (Department of Posts) ने पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं (Small Saving Scheme) में निवेश करने वालों को बड़ी राहत दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देशभर के पोस्ट ऑफिस में सभी स्माल सेविंग्स स्कीम के क्लेम को स्वीकार करने के लिए गवाहों की फिजिकल प्रेजेंस जरूरी नहीं होगी. पोस्ट विभाग ने सभी अधिकारियों को यह निर्देश जारी कर दिया है. क्लेम सेटलमेंट के लिए कुछ डॉक्युमेंट दिखाकर काम हो जाएगा. पोस्ट ऑफिस के नए सर्कुलर के मुताबिक, गवाहों का पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ KYC मास्टर सर्कुलर के तय फॉर्मेट में होना चाहिए.

नए सर्कुलर के मुताबिक, अगर गवाह का हस्ताक्षर किया हुआ सेल्फ अटेस्टेड आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ क्लेम डॉक्यूमेंट के साथ अटैच है तो पोस्ट ऑफिस क्लेम स्वीकार करने से मना नहीं कर सकता. सर्कुलर में कहा गया है कि उसे नॉमिनी/दावेदारों से डाक विभाग को ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि मृत व्यक्तियों के PPF या दूसरी छोटी बचत योजना के क्लेम को स्वीकार करने के लिए पोस्ट ऑफिस के अधिकारी 2 गवाह पोस्ट ऑफिस में लाने को कह रहे हैं. इसे देखते हुए डाक विभाग ने यह निर्देश जारी किया है.

पहचान पत्र के लिए डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • फोटो के साथ राशन कार्ड
  • पोस्ट ऑफिस आईडी कार्ड
  • केंद्र सरकार और राज्य सरकार का मान्यता प्राप्त पहचान पत्र
  • मनरेगा जॉब कार्ड

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • फोटो के साथ राशन कार्ड
  • केंद्र सरकार और राज्य सरकार मान्यता प्राप्त पहचान पत्र (एड्रेस के साथ)
  • सैलरी स्लिप
  • नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर से जारी लेटर जिसमें नाम, पता, बिजली का बिल, पानी बिल, गैस बिल आदि.
  • प्रॉपर्टी टैक्स रसीद
  • किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त प्राइवेंट कंपनी और बैंक से जारी लाइसेंस एग्रीमेंट
  • पोस्ट ऑफिस का पासबुक
  • बैंक अकाउंट का पासबुक
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट