आज के समय में सेविंग्‍स अकाउंट के बिना किसी का काम नहीं चलता. ट्रांजैक्‍शन के अलावा कई तरह की स्‍कीम्‍स के फायदे भी सेविंग्‍स अकाउंट के जरिए ही मिलते हैं. सेविंग्‍स अकाउंट किसी भी बैंक या पोस्‍ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं. आमतौर पर लोग बैंक में सेविंग्‍स अकाउंट खुलवाना पसंद करते हैं, लेकिन पोस्‍ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाने के अपने अलग फायदे हैं. पहला फायदा तो ये है कि इसमें आपको बहुत ज्‍यादा मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करना पड़ता. सिर्फ 500 रुपए का बैलेंस बनाए रखना भी काफी है. आइए आपको बताते हैं पोस्‍ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले तमाम फायदों के बारे में.

कौन खुलवा सकता है खाता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोई भी वयस्‍क व्‍यक्ति पोस्‍ट ऑफिस में खाता खुलवा सकता है. इसके अलावा दो लोग जॉइंट में भी अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. माइनर के लिए अकाउंट खुलवाना हो तो उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक उसकी ओर से अकाउंट खुलवा सकते हैं. वहीं 10 वर्ष से अधिक उम्र का नाबालिग अपने नाम से खाता खुलवा सकता है. नाबालिग को वयस्क होने के बाद अपने नाम में अकाउंट को ट्रांसफर करवाने के लिए संबंधित डाकघर में नया खाता खोलने का फॉर्म और अपने नाम के केवाईसी दस्तावेज जमा करने होते हैं.

क्‍या मिलती हैं सुविधाएं

बैंक की तरह ही आपको पोस्‍ट ऑफिस सेविंग्‍स अकाउंट पर भी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. अकाउंट खुलवाने पर आपको चेकबुक, एटीएम कार्ड, ईबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग, आधार लिंकिंग आदि की सुविधा मिलती है. इसके अलावा आप इस अकाउंट पर सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का भी लाभ ले सकते हैं. इसमें आपको 4.0% प्रति वर्ष के हिसाब से ब्‍याज मिलता है.

इनके लिए देने होते हैं चार्जेज

  • पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम 500 रुपए होने जरूरी हैं. अमाउंट कम है और वित्तवर्ष खत्म होते-होते ये इस लिमिट से नीचे ही रहता है तो 50 रुपए मेंटेनेंस फीस काट लिया जाएगा.
  • डुप्लीकेट पासबुक जारी करवाने के लिए आपको 50 रुपए देने होते हैं.
  • अकाउंट स्टेटमेंट या डिपॉजिट रसीद जारी कराने के लिए 20-20 रुपए देने होते हैं.
  • सर्टिफिकेट खोने, खराब होने की दिशा में पासबुक जारी करवाने पर हर रजिस्ट्रेशन पर 10 रुपए देने होते हैं.
  • अकाउंट ट्रांसफर कराने पर और अकाउंट प्लेज कराने पर 100-100 रुपए लगते हैं.
  • नॉमिनी का नाम बदलवाने या कैंसल कराने के 50 रुपए लगते हैं.
  • चेक के दुरुपयोग पर आपको 100 रुपए चार्ज देना होता है.
  • एक साल में आप चेक बुक के 10 लीफ बिना किसी चार्ज के इस्तेमाल कर सकते हैं, और उसके बाद हर लीफ पर 2 रुपए का चार्ज लगता है.

IPPB प्रीमियम खाता

पोस्‍ट ऑफिस में आप इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) खाता भी खुलवा सकते हैं. ये पोस्‍ट ऑफिस ग्राहकों के लिए प्रीमियम सर्विस है. यह खाता मात्र 149 रुपए में खुल जाता है. इसमें आप बिना किसी चार्ज डोरस्टेप बैंकिंग का आनंद लें सकते हैं. 

IPPB Premium Savings Account के फीचर्स और बेनिफिट्स

  • फ्री डोरस्टेप बैंकिंग
  • फ्री कैश डिपॉजिट और विड्रॉल
  • 2000 रुपये एवरेज एनुअल बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत
  • POSA (Post Office Savings Account) से लिंक करने की सुविधा
  • वर्चुअल डेबिट कार्ड (Virtual Debit Card) से ट्रांजैक्शन पर कैशबैक
  • बिजली बिल भुगतान पर कैशबैक
  • डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट/ जीवन प्रमाण पत्र जारी करने पर कैशबैक

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें