Post Office Savings Account: अगर आपका पोस्ट ऑफिस (Post Office) में सेविंग अकाउंट है तो आपके लिए एक गौर करने वाली खबर है. अब आपको Post Office Savings account में मिनिमम बैलेंस (Minimum balance) पहले से ज्यादा रखना होगा. इंडिया पोस्ट (India Post) ने पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (POSB) के सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस लिमिट में बढ़ोतरी कर दी है. पोस्ट ऑफिस का ये नया नियम आगामी 12 दिसंबर से लागू हो होगा. इंडिया पोस्ट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को किसी भी दिन बचत खाते में मिनिमम 500 रुपये मेंटेन करना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 दिसंबर तक अकाउंट में जमा कर लें मिनिमम बैलेंस राशि (Deposit minimum balance in your account by 11 December)

इस संबंध में इंडिया पोस्ट ऑफिस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की है. इस पोस्ट में लिखा है, पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बनाए रखना जरूरी है. इसमें यह भी कहा है कि मेंटेनेंस चार्ज से बचने के लिए अपने डाकघर के बचत खातों में 11.12.2020 तक मिनिमम 500 रुपये जमा कर लें.

.. तब कट जाएंगे 100 रुपये मेंटेनेंस चार्ज (100 rupees maintenance charge will be deducted)

इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर वित्तीय वर्ष के आखिर में सेविंग अकाउंट में 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस नहीं रखा जाता है, तो 100 रुपये अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज के तौर पर काट लिए जाएंगे और अगर अकाउंट जीरो बैलेंस हो जाता है, तो अकाउंट अपने आप बंद हो जाएगा.

(PTI)

कौन खोल सकता है अकाउंट (Who can open Post Office Savings account)

पोस्ट ऑफिस के बचत खाते को एक अकेला वयस्क या संयुक्त रूप से दो वयस्कों (Joint Acount) या एक नाबालिग की ओर से एक अभिभावक की तरफ से खोला जा सकता है. 10 साल से ऊपर के नाबालिग द्वारा अकाउंट खोला जा सकता है. एक व्यक्ति के द्वारा सिर्फ एक पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ( डाकघर बचत खाता) खोला जा सकता है. साथ ही, नाबालिग या बिना दिमाग के व्यक्ति के नाम पर केवल एक ही अकाउंट खोला जा सकता है. डाकघर बचत खाता खोलने के समय नॉमिनी जरूरी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

डाकघर बचत खाते पर ब्याज (Interest on post office savings account)

फिलहाल किसी व्यक्ति या संयुक्त डाकघर बचत खाते पर दी जा रही ब्याज दर 4 प्रतिशत है. ब्याज का कैलकुलेशन महीने की 10वीं तारीख और महीने के आखिर के बीच मिनिमम बैलेंस राशि के आधार पर की जाती है. पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के मुताबिक, अगर महीने में शेष राशि 10वें दिन और महीने के आखिरी दिन के बीच 500 रुपये से कम है, तो महीने में कोई ब्याज नहीं दिया जाता है.