Post Office Recurring Deposit Scheme: पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स काफी फायदेमंद साबित होती है. ग्राहक इनपर इसलिए भरोसा करते है, क्योंकि उनका पैसा हमेशा सेफ रहता है. यहां हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office Recurring Deposit) के बारे में. यहां कस्टमर्स को बेहतर रिटर्न मिलता है साथ ही इन्वेस्टमेंट में डबल पैसा कमाने का मौका भी मिलता है. आइए जानते हैं Post Office की इस स्कीम के बारे में खास बातें. 

क्या होती है पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के साथ आप कम पैसा लगाकार इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं. ये सराकार की एक गारंटी योजाना है इसमें आपके पैसे के बिल्कुल भी डूबेगने की संभावना नहीं होती. इसका मतलब आपका पैसा सुरक्षित है.  Post Office Recurring Deposit में 100 रुपए इन्वेस्ट करके शुरुआत कर सकते है. (Recurring Deposit important Scheme) इसकी कोई लिमिट तय नहीं की गई है, जितना आप चाहें उतना इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा इस स्कीम में बेहतर ब्याज दर के साथ छोटी किस्तों जमा करने की सरकार की पूरी गारंटी होती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कितना मिलेगा ब्याज?

Post Office में कस्टमर्स का Recurring Deposit अकाउंट 5 साल के लिए खुलता है, इससे कम समय के लिए अकाउंट नहीं खोला जाता है. सालाना ब्याज दरों के मुताबिक आपके अकाउंट के हर 3 महीने में ब्याद कैलकुलेट किया जाता है, जिसे क्रवृद्धि ब्याज (compound interest) के साथ जोड़ दिया जाता है. (Recurring Deposit k fayede) बता दें India Post Office के मुताबिक RD की स्कीम पर कस्टमर्स को 5.8 पर्सेंट तक का ब्याज दिया जाता है.

इन्वेस्ट करें 10 हजार रुपये और पाएं 16 लाख से ज्यादा

अगर आपका पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है और आपने उसमें 10 हजार रुपए इन्वेस्ट करने का मन बना लिया तो समझिए आपको उसका पैसा डबल होकर मिलेगा. जी हां आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में 10 साल के लिए 10 हजार रुपए इन्वेस्ट करते हैं, तो उसे मेच्योरिटी पर 16,26,476 लाख रुपये मिलेंगे. (Recurring Deposit k fayede) बता दें मोदी सरकार हर तीन महीने में अपनी सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स (small saving schemes) में हर तिमाही Interest rate की घोषणा करती है.

कुछ खास बातें

RD का अमाउंट तय तारीख जमा नहीं कराने पर बैंक पेनल्टी लगा सकता है. इस पर हर बैंक के नियम अलग-अलग होते हैं.  SBI में अगर आपने 5 साल या इससे कम के टेन्‍योर की RD कराई है और समय पर किस्‍त डिपॉजिट करते हैं तो प्रति 100 रुपये पर 1.50 रुपये पेनल्‍टी देनी पड़ेगी. वहीं, अगर आरडी 5 साल से ज्‍यादा की है, तो यह पेनल्‍टी प्रति 100 रुपये पर 2 रुपये होगी. (Post Office Recurring Deposit penalty) वहीं, अगर लगातार 6 किस्‍त नहीं जमा की तो बैंक अकाउंट बंद कर देगा और बची रकम अकाउंट होल्‍डर को दे देगा. इस तरह देखा जाए तो एक चूक से आपको भारी नुकसान हो सकता है.