हर व्यक्ति अपनी जमा पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए बैंक की मदद लेते हैं. ताकि इसे अपनी जरूरतों के हिसाब से उपयोग कर पाएं. आज हर व्यक्ति चाहता है कि उसका काम बेहद आसानी से हो सके. बैंक से जुड़ी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए बैंकों की लंबी लाइन में लगने का समय हर किसी के पास नहीं होता. ऐसे में बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह के फीचर देते हैं. जिनमें से एक है इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) . जिसके द्वारा आप घर बैठे बैंक की कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसी तरह पोस्ट ऑफिस जो कि भारत सरकार का है, इसके अंतर्गत अगर आपने बचत खाता खुलवाया हुआ है, तो आपको इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा दी जाती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप अब तक इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) का लाभ नहीं उठा रहे हैं, तो आप भी इसे एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास वैलिड, एक्टिव, सिंगल या जॉइंट बचत खाता होना चाहिए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

बेहद आसान है तरीका 

नेट बैंकिंग का फायदा उठाने के लिए आपको होम ब्रांच विजिट कर आवेदन फॉर्म भरना होगा. यहां आपको फॉर्म के साथ सारे जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. इतना करने के बाद प्रोसेस आगे बढ़ते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लिंक आएगा. इस लिंक पर क्लिक कर आपको वेब पेज पर जाना होगा और न्यू एक्टिवेशन ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Password बनाएं 

आपको लॉग इन करने के बाद, एक Net Banking password और दूसरा ट्रांजैक्शन पासवर्ड जिसका उपयोग पेमेंट करते समय किया जाएगा. दोनों सेट करने का ऑप्शन मिलता है. दोनों password सेट कर लें. इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड बनाते समय कुछ सवाल आपसे पूछे जाते हैं. जिनका जवाब आपको सुरक्षा के लिहाज से देना होता है.