Post office National Saving Certificate: पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post office scheme) में आम आदमी की बड़ी रुचि होती है. अगर अपना पैसा सुरक्षित और सरकारी स्कीम (Government schemes) में लगाना चाहते हैं तो नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) में निवेश कर सकते हैं. ये सुरक्षित निवेश है क्योंकि ये पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम (Small saving schemes) का ही हिस्सा है.

कैसे करें NSC निवेश?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) में कम से कम पांच साल तक लॉक-इन पीरिएड होता है. यानी कि निवेश के पांच साल बाद ही आप इसे निकाल पाएंगे. हालांकि, NSC में निवेश एकदम सुरक्षित है. NSC में तीन तरीके से निवेश किया जा सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या होता है सिंगल टाइप?

इस तरह के टाइप में आप खुद के लिए या किसी नाबालिग के लिए निवेश कर सकते हैं.

ज्वाइंट A टाइप क्या है?

इस तरह के सर्टिफिकेट को कोई दो लोग एक साथ मिलकर ले सकते हैं यानी दो लोग एक साथ मिलकर निवेश कर सकते हैं.

ज्वाइंट B टाइप क्या है?

इसमें निवेश तो दो लोग करते हैं लेकिन मेच्योरिटी (Maturity) पर पैसे सिर्फ किसी एक निवेशक को दिए जाते हैं.

न्यूनतम कितनी राशि कर सकते हैं निवेश?

इस स्कीम में फिलहाल ब्याज दर 6.8% है. इस स्कीम में न्यूनतम आप 1,000 रुपए निवेश कर सकते हैं और 100 के मल्टीपल में पैसे निवेश कर सकते हैं. हालांकि इसमें निवेश की कोई अधिकतम लिमिट नहीं है. 

Income tax में भी मिलती है छूट

अगर आप NSC में निवेश करते हैं तो आपको इनकम टैक्स (Income tax) की धारा 80C (Section 80C) के तहत हर साल 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर टैक्स छूट मिल सकती है. टैक्सेबल इनकम होने पर कुल आय में से राशि काट ली जाती है.