PMJJBY: आम लोगों को लाइफ कवर देने के लिए भारत सरकार की एक शानदार स्कीम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना. इस स्कीम का फायदा बेहद निम्न आय वाले लोग भी उठा सकते हैं. इसके तहत आप महज 330 रुपये सालाना प्रीमियम चुकाकर लाइफ इंश्योरेंस कवर हासिल कर सकते हैं. एक बात ध्यान रहे इस स्कीम (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) का फायदा लेने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट जरूर होना चाहिए. दरअसल, आपके अकाउंट से प्रीमियम अमाउंट ऑटो डेबिट हो जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18 से 50 साल तक के लोग ले सकते हैं फायदा

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का फायदा 18 से 50 साल तक के आयु वर्ग के लोग ले सकते हैं. हां, आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए ताकि आप ऑटो-डेबिट के लिए अपनी सहमति दे सकें. बैंक अकाउंट के लिए आधार प्राइमरी केवाईसी होगा. 

स्कीम के तहत 1 जून से 31 मई तक 2 लाख रुपये का लाइफ कवर मिलेगा. यह एक साल के लिए वैलिड होता है. फिर आपको रिन्यू कराना होता है. स्कीम (PMJJBY) में बीमित व्यक्ति की किसी भी कारण से मृत्यु होने पर नॉमिनी या परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाते हैं. 

लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां करा रही हैं उपलब्ध

बता दें, यह स्कीम भारत सरकार की तरफ से भारतीय जीवन बीमा निगम और दूसरी सभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां उपलब्ध करा रही हैं जो जरूरी अप्रूवल के साथ समान शर्तों पर प्रोडक्ट पेश करने के इच्छुक हैं और इस उद्देश्य के लिए बैंकों के साथ गठजोड़ किया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जानें 330 रुपये प्रीमियम का कैलकुलेशन

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आपसे जो सालाना 330 रुपये प्रीमियम लिया जाएगा उनमें 289 रुपये एलआईसी या इंश्योरेंस कंपनी का प्रीमियम होगा. इसके अलावा, 30 रुपये BC/Micro/Corporate/Agent का रीइम्बर्समेंट चार्ज है और 11 रुपये बैंक का प्रशासनिक खर्च शामिल है.