PM Modi Investment in Tax Saving Bond: देश पीएम नरेंद्र मोदी जिन अलग अलग योजनाओं या इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट में निवेश किया है, उनमे एक है टैक्स सेविंग्स बॉन्ड (Tax Saving Bond). टैक्स फ्री बॉन्ड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है, जो कैपिटल मार्केट से सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं और बाजार का रिस्क लेने का तैयार नहीं होते हैं. पीएम मोदी ने अपने एसेट्स के बारे में जो जानकारी दी है, उसके अनुसार टैक्स सेविंग बॉन्ड में उन्होंने 20 हजार रुपये निवेश किए हैं. आप भी जानना चाहेंगे कि आखिर इस विकल्प में पैसे लगाने के क्या फायदे हैं, इनमें कितना रिटर्न मिल रहा है.

PM मोदी ने किस बॉन्ड में किया है निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने L&T इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड (टैक्स सेविंग) में 20 हजार रुपये निवेश किए हैं. उन्होंने 25 जनवरी 2012 को इस बॉन्ड में पैसा लगाया था. हालांकि अब उसकी कितनी वैल्यू हुई, इसकी जानकारी नहीं है. टैक्स सेविंग बॉन्ड पर लॉक इन पीरियड आम तौर पर कम से कम 5 साल का होता है. वहीं, लंबी अवधि की मेच्योरिटी वाले बॉन्ड में यह 10 साल का भी होता है. इससे यह साफ है कि पीएम मोदी ने लंबी अवधि के लिए इस स्कीम में पैसा लगाया है.

80CCF: टैक्स बेनेफिट

टैक्स सेविंग बॉन्ड आईटी एक्ट के सेक्शन 80CCF के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है. निवेशक को 20,000 रुपये तक के निवेश पर टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है. इसलिए एक वित्त वर्ष में टैक्स पेयर्स अपनी कुल टैक्स योग्य इनकम में से 20,000 रुपये कम कर सकता है. यह टैक्स फ्री बांड्स से अलग होता है.

Tax Saving Bond की खासियत

टैक्स सेविंग बॉन्ड में रिस्क बहुत कम होता है. यह उनके लिए बेहतर है, जो बिना रिस्क लिए बाजार में पैसे निवेश करते हैं. टैक्स सेविंग बॉन्ड में मिलने वाला रिटर्न एफडी या आरडी जैसी स्माल सेविंग्स स्कीम से बेहतर होता है. इसमें मेच्योरिटी पीरियड को आगे बढ़ाया जा सकता है. इसके जरिए एक वित्त वर्ष में 20 हजार रुपये तक टैक्स डिडक्शन का लाभ ले सकते हैं.