लोकसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के लिए मोदी सरकार की देश के आम लोगों के लिए बनाई गई कई नीतियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. इन्हीं योजनाओं में मोदी सरकार ने देश के गरीब लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) भी शुरू की थी. इन योजनाओं में लोगों को मात्र 342 रुपये के सालाना प्रीमियम पर 04 लाख रुपये तक का बीमा मिल सकता है. यदि हर महीने का खर्च देखें तो आपको 04 लाख के बीमा के लिए हर महीने लगभग 28.50 रुपये हर महीने देने होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PMJJBY योजना में मिलता है दो लाख का कवर

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत यह बीमा लेने वाले की किसी भी वजह से मौत होने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है. इस योजना के तहत 18 से 50 साल तक कोई भी व्यक्ति बीमा करा सकता है. यह बीमा योजना 55 साल तक की उम्र तक लाइफ कवर देती है. इस स्कीम का वार्षि‍क प्रीमि‍यम 330 रुपये है, जो मासिक आधार पर 27.5 रुपये पड़ता है.

PMSBY योजना के ये हैं फीचर

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) बीमा धारक की मृत्यु होने पर या पूरी तरह से विकलांग हो जाने पर 2 लाख रुपये का मुआवजा देती है. यदि बीमा धारक आंशिक तौर पर स्थाई रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपये का कवर मिलता है. इस योजना के तहत 18 से 70 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति कवर ले सकता है. इसका सालाना प्रीमियम 12 रुपये है.

खाते में रखें 342 रुपये

PMJJBY और PMSBY इन दोनों बीमा योजनाओं का वार्षिक प्रीमियम मई महीने के अंत में खाते से अपने आप कट जाता है. ऐसे में यदि आपके पास इन बीमा योजनाओं में से कोई भी है तो अपने खाते में मई के अंतिम सप्ताह में पैसे जरूर रखें . PMJJBY का वार्षिक प्रीमियम 330 रुपए है. जबकि PMSBY का प्रीमियम 12 रुपए है. कुल मिलाकर दोनों इंश्योरेंस का प्रीमियम 342 रुपए है. अगर मई के अंत तक यह बैलेंस आपके खाते में नहीं रहा तो इंश्योरेंस रद्द हो जाएगा.