PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों के लिए शुरू की गई पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 11वीं किस्त 31 मई को आ जाएगी. 11 करोड़ से ज्यादा पात्र किसानों के अकाउंट में रकम को डायरेक्ट क्रेडिट किया जाएगा. PM Modi खुद ये रकम किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. साल भर में 3 बार में किसानों को 2-2 हजार रुपए की किस्त भेजी जाती है. मतलब हर साल किसानों को 6 हजार रुपए पीएम किसान योजना के जरिए दिए जाते हैं. अभी तक सरकार ने PM Kisan स्कीम पर 1.80 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं.

शिमला में इवेंट के दौरान जारी होगी किस्त

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM मोदी एक इवेंट के दौरान किसानों के खाते में रकम क्रेडिट करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी 16 योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे. इस इवेंट में मोदी सरकार (Modi Government) के कुल 9 मंत्री भी शामिल होंगे. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' और मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने 31 मई को 'गरीब कल्याण सम्मेलन' (Garib Kalyan Sammelan) का आयोजन किया जा रहा है. ये इवेंट शिमला के रिज मैदान में होगा. पीएम मोदी वीडियोकॉन्फ्रेसिंग के जरिए लाभार्थियों से बात करेंगे.

जरूरी लें e-KYC

PM Kisan Sammand Nidhi Yojana का फायदा उठाने के लिए e-KYC कराना जरूरी है. अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं तो आपको भी 31 मई तक ई-केवाईसी कराना होगा. e-KYC होने पर ही खाते में पैसा क्रेडिट किया जाएगा. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो 11वीं किस्त का पैसा अटक सकता है. अपना ई-केवाईसी कराने के लिए आधिकारिक किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और जरूरी स्टेप्स फॉलो करें.

PM Kisan योजना के लाभार्थियों की लिस्ट ऐसे करें चेक

1. पीएम किसान पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर जाएं. 

2. 'फार्मर्स कॉर्नर' पर जाएं. 

3. इस कॉलम के 'Beneficiary List' बटन पर क्लिक करें. 

4. स्टेटस, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें. 

5. 'Get Report' बटन पर क्लिक करें. 

6. लाभार्थी किसानों की लिस्ट मिलेगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

लिस्ट में नाम नहीं होने पर यहां करें कॉन्टैक्ट

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लाभार्थी किसानों की लिस्ट में आपका नाम और दूसरी जानकारी मिल जाएंगी. अगर इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें