PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme 2023) से अब तक 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को खेती के लिए सीधे बैंक अकाउंट में पैसा मिल रहा है. इस योजना से देश के करीब 15 करोड़ खेतिहरों को इसका लाभ दिया जाना है. अगर किसी किसान को इस स्कीम के तहत पैसा नहीं मिला है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप अब केंद्रीय कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) से इसकी शिकायत कर सकते हैं. वहीं, 13वीं किस्त का इंतजार भी जल्द खत्म होने वाला है. अगर आपको भी 13वीं किस्त का पैसा चाहिए तो जल्द खुद को रजिस्टर करें और e-KYC पूरा रखें. अब किसी भी वक्त किस्त का पैसा क्रेडिट होने के ऐलान हो सकता है.

24 फरवरी को आ सकती है 13वीं किस्त

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM Kisan की 13वीं किस्त 24 फरवरी को जारी की जा सकती है. ज़ी बिज़नेस को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस दिन योजना के 4 साल पूरे होने पर PM Modi किस्त जारी कर सकते हैं. इसलिए अब किसी भी वक्त इसका ऐलान हो सकता है. पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका ऐलान होगा. वहां से इसका स्टेट्स भी चेक किया जा सकता है.

नहीं मिले किस्त तो यहां करें शिकायत (PM Kisan Helpline)

13वीं किस्त का पैसा अभी आना है. लेकिन, अगर आपके अकाउंट में रुपए नहीं आए हैं तो आप क्या करेंगे? इसके लिए सरकार ने क्षेत्र के लेखपाल और कृषि अधिकारियों को नियुक्त किया हुआ है. इनसे संपर्क करना होगा और उन्हें इसकी जानकारी देनी होगी. अगर फिर भी समस्या हल नहीं होती तो हेल्पलाइन पर भी फोन कर सकते हैं.  सोमवार से शुक्रवार तक आप पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल (Email) pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा सेल के फोन नंबर 011-23381092 (Direct HelpLine) पर फोन करें.

पैसा न मिले तो और क्या करें?

कृषि मंत्रालय के मुताबिक, अगर किसी किसान के बैंक अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का पैसा नहीं पहुंच रहा है तो इसका समाधान कराया जाएगा. किसान के खाते में पैसा पहुंचा नहीं है या फिर कोई टेक्निकल दिक्कत है तो उसे ठीक किया जाएगा. इसके लिए अपना स्टेटस चेक करने और खुद आवेदन करने की सुविधा भी दी गई है. योजना के वेलफेयर सेक्शन (Farmer’s Welfare Section) में संपर्क कर सकते हैं. दिल्ली में इसका फोन नंबर है 011-23382401, जबकि ई-मेल आईडी (pmkisan-hqrs@gov.in) है.

एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री के हेल्पलाइन नंबर्स (Agriculture ministry helpline numbers)

देश के किसी भी हिस्से का किसान सीधे कृषि मंत्रालय से संपर्क कर सकता है.

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401

पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

13वीं किस्त के लिए e-KYC है जरूरी

योजना के नियमों बदलाव करते हुए सरकार ने लाभार्थियों खातों का Know-your-Customer (KYC) से जुड़ा होना अनिवार्य कर दिया है, जिन लोगों का केवाईसी नहीं हुआ था उनके खाते में 12वीं किस्त का पैसा नहीं आया है. अगर आपने भी अपना e-KYC नहीं कराया है तो जल्दी करा लें, वरना आपकी 13वीं किस्त रुक सकती है.

कैसे कराएं PM Kisan e-KYC?

  • पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट की दाईं तरफ e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें.
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें.
  • इसके बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें,
  • इसके बाद आपका e-KYC पूरा हो जाएगा.