PM-Kisan Samman Nidhi: आप एक किसान हैं और आपने पीएम-किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan yojana) में अपना रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है तो यह खबर आपके लिए है. किसानों के बैंक खाते में पैसा आने वाला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार किसानों के लिए चल रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी करने जा रही है. PM-Kisan की किस्त के रूप में देश के किसानों के बैंक खाते में 2-2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि 8वीं किस्त होली के आसपास जारी की जाएगी. 

पिछली यानी 7वीं किस्त 25 दिसंबर, 2020 को जारी की गई थी. इस दौरान 9 करोड़ किसानों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे. पहले इस योजना को 2 हेक्टेयर तक की खेती वाले किसानों के लिए शुरू किया गया था. बाद में इसे बढ़ाकर देश के सभी किसानों के लिए लागू कर दिया गया. 

इस समय इस योजना में 11.66 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं. दिसंबर में 9.64 करोड़ किसानों के खाते में किस्त डाली गई थी.

जरूरी है आधार नंबर (Aadhaar Card)

इस योजना का लाभ लेने के लिए 1 दिसंबर, 2019 से आधार नंबर भी जरूरी हो गया है. बैंक खाता और आधार नंबर क आपस में लिंक होना बहुत जरूरी है तभी किसान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं.

इन किसानों को नहीं मिलती किस्त (pm kisan yojana installment)

- जो किसान किसी संवैधानिकि पद पर तैनात हैं, उन्हें इस योजना से बाहर रखा गया है.

- जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, विधायक, सांसद चाहे वे पूर्व हों या वर्तमान, योजना का लाभ नहीं मिलता.

- राज्य या केंद्र सरकार के किसी भी विभाग में किसी भी पद पर तैनात किसान को इससे बाहर रखा गया है.

- वे सभी लोग जिन्हें पेंशन मिलती है, वे इस योजना के हकदार नहीं हैं.

- आयकर देने वाले लोगों को भी पीएम-किसान योजना से दूर रखा गया है.

पीएम-किसान हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline)

अगर आपको PM-Kisan की किस्त नहीं मिली है तो आप हेल्पलाइन नंबर (PM-Kisan Helpline) 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 1 दिसंबर 2018 को पीएम-किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना में किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है. यह मदद 2-2,000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. 

पीएम किसान सम्मान में कैसे करें रजिस्ट्रेशन (PM-Kisan registration)

पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां दायीं तरफ Farmers Corner के New Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अपना आधार नंबर (Aadhaar) डालना होगा. इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर अपना राज्य चुनें. आपके सामने एक फॉर्म आएगा, इसमें आपको अपनी पूरी जानकारी दर्ज करानी होगी. साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें