PM Kisan Credit Card: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 14वीं किस्त का इंतजार हर किसान को है. जल्द ही केंद्र सरकार किसानों के बैंक अकाउंट 14वीं किस्त भेज सकती है. पीएम किसान योजना के अलावा, सरकार कई ऐसी योजनाएं चलाती है, जो उनको आर्थिक रूप से ज्यादा मजबूत बनाने में उनकी मदद करती हैं. इनमें किसान क्रेडिट कार्ड भी शामिल है. हालांकि, ये योजना काफी पुरानी है, लेकिन मोदी सरकार ने इस किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लिंक कर दिया है. पीएम किसान के लाभार्थी के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना आसान हो गया है. इसके तहत किसान बिना किसी कोलेटरल के 3 लाख रुपये तक का लोन पा सकते हैं, वो भी बहुत कम ब्याज पर. 

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड? (What is a Credit Card)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम ऐसी सरकारी स्कीम है जिसे 1998 में किसानों के एक्स्ट्रा क्रेडिट देने के लिए बनाया गया था. इसे NABARD (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) ने शुरू किया था. अभी इसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लिंक कर दिया गया है. अब पीएम किसान के बेनेफिशियरी भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. पीएम किसान के लाभार्थी किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 3 लाख तक का लोन पा सकते हैं, इससे उन्हें अपने खर्चों को कवर करने के लिए शॉर्ट टर्म लोन मिल जाता है.

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड की कुछ खासियतें

  • किसान क्रेडिट कार्ड के तहत आप 2 पर्सेंट से 4 पर्सेंट तक के कम ब्याज पर लोन पा सकते हैं.
  • 3 लाख तक का कॉलेटरल फ्री लोन मिलता है.
  • एक और अच्छी बात है कि इसमें आपको इन-बिल्ट फसल बीमा कवरेज मिलता है.
  • लोन चुकाने के लिए आपको ज्यादा लचीली शर्तें मिलती हैं. 

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कर सकता हैं अप्लाई? (Who can apply for Kisan Credit Card)

  • इसमें अलग से कोई कैटेगरी नहीं बनाई गई है. अगर आप जमीन के मालिक हैं और खेती कर रहे हैं तो इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए सभी किसान, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • बटाई पर खेती करने वाले किसान भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. पट्टेदार किसान भी इसके तहत लोन पा सकते हैं.
  • हां, इसमें उम्र को लेकर नियम जरूर है. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 75 साल है.
  • इसके अलावा, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड लेने का पात्र है. उसे 2 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें