• होम
  • तस्वीरें
  • LIC ग्राहक ध्यान दें, 31 मार्च 2020 से बंद होगी ये स्कीम, जानिए आपके पैसे का क्या होगा?

LIC ग्राहक ध्यान दें, 31 मार्च 2020 से बंद होगी ये स्कीम, जानिए आपके पैसे का क्या होगा?

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. 31 मार्च 2020 को LIC की एक खास स्कीम बंद हो जाएगी. इसके बाद इस योजना से जुड़े ग्राहकों पर इसका सीधे तौर पर असर होगा.
Updated on: February 25, 2020, 03.19 PM IST
1/9

31 मार्च से बंद होगी स्कीम

सीनियर सिटीजन के लिए शुरू कई प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) पेंशन स्कीम अब बंद होने जा रही है. 31 मार्च 2020 के बाद इस स्कीम में निवेश नहीं कर पाएंगे. प्रधानमंत्री वय वंदाना योजना (PMVVY) में वरिष्ठ नागरिकों को स्थायी मासिक आमदनी का विकल्प मिलता है. 

2/9

सीनियर सिटीजन के लिए स्कीम

अगर आपने प्रधानमंत्री (PM) वय वंदना योजना में अब तक निवेश नहीं किया तो जल्‍दी करें. क्‍योंकि, इसमें निवेश की अंतिम तारीख 31 मार्च 2020 है. इस योजना में सलाना रिटर्न 8% से 8.30% है. यह पेंशन स्कीम उन लोगों के लिए है जो 60 साल या इससे ऊपर के हैं. इस योजना में निवेश के लिए अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है. LIC इस योजना को ऑपरेट कर रही है. 2017-18 और 2018-19 के आम बजट में इसका ऐलान हुआ था.

3/9

हर महीने निश्चित पेंशन

प्रधानमंत्री वय वंदाना योजना में सीनियर सिटीजन को हर महीने एक निश्चित रकम पेंशन के रूप में मिलती है. पेंशन सिर्फ 10 साल तक ही मिलती है. अगर कोई व्यक्ति 10 साल बाद फिर से पेंशन शुरू करना चाहता है तो उसे दोबारा इस योजना में निवेश करना होगा. इसमें निवेश हर महीने, 3 महीने, छमाही और सालाना होता है.

4/9

क्या करें ग्राहक?

एक्सपर्ट्स का मानना है इस योजना में नया निवेश बंद हो जाएगा यानी 1 अप्रैल 2020 से कोई भी इस स्कीम के साथ नहीं जुड़ सकता है. हालांकि, पुराने ग्राहकों को इस स्कीम का पूरा फायदा मिलता रहेगा. अगर PMVVY योजना में 15 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपको योजना जारी रहने तक 10,000 रुपए की रकम हर महीने मिलती रहती है. इस योजना में निवेश की समयसीमा 4 मई 2017 से 3 मई 2018 तक थी, इसे बाद में बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दिया गया था. अब इस स्कीम को आगे नहीं बढ़ाया गया है.

5/9

कितना मिलेगा रिटर्न?

अगर इसमें आप सालाना पेंशन का विकल्प चुनते हैं तो 10 साल के लिए 8.3% रिटर्न मिलेगा. आपके इस निवेश से मिलने वाले रिटर्न पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स भी लागू नहीं होगा. इस पॉलिसी को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीके से खरीदा जा सकता है.

6/9

1.50 लाख रुपए जमा करना जरूरी

योजना में कोई भी व्‍यक्ति कम से कम 1.50 लाख से अधिकतम 15 लाख रुपए तक रकम लगा सकता है. पॉलिसी लेते समय जमा रकम 10 साल पूरा होने के बाद वापस हो जाती है. पेंशन की अंतिम किस्त के साथ ही LIC जमा रकम को लौटा देती है. जमा रकम पर 8.30 फीसदी तक ब्याज देती है. हालांकि, पेंशन किस्त टैक्सेबल इनकम मानी जाएगी.

7/9

गारंटी रिटर्न स्कीम

पेंशन के रूप में ब्याज की ही रकम मिलती है. इसे ऐसे समझें कि अगर आपने 15 लाख रुपये जमा कर दिए तो 8% की दर से इस पर साल का 1 लाख 20 हजार रुपये ब्याज मिलेगा. ब्याज की यही रकम मासिक तौर पर 10-10 हजार रुपए, हर तिमाही में 30-30 हजार रुपए, साल में दो बार 60-60 हजार रुपए या साल में एक बार एकमुश्त 1 लाख 20 हजार रुपए पेंशन के रूप में मिलती है. दूसरी बचत योजनाओं के मुकाबले पीएमवीवीवाई पर ब्याज की दर कम-से-कम 8% निश्चित है.

8/9

योजना का लाभ लेने की शर्तें

कम-से-कम 60 साल की उम्र पूरी कर ली हो. 60 साल के बाद उम्र की कोई अधिकतम सीमा नहीं. पॉलिसी टर्म- 10 वर्ष. कम से कम पेंशन- ₹1000 प्रति माह, 3000 रुपए प्रति तिमाही, 6000 रुपये प्रति छमाही, 12000 रुपये प्रति वर्ष. अधिकतम पेंशन- ₹10000 प्रति माह, 30000 रुपए प्रति तिमाही, 60000 रुपए प्रति छमाही, 1 लाख 20 हजार रुपए प्रति वर्ष.

9/9

एक परिवार को 10,000 से ज्यादा पेंशन नहीं

एलआईसी की वेबसाइट के मुताबिक, पेंशन की अधिकतम सीमा एक पेंशनर नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार पर लागू होती है. मतलब, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत एक परिवार से जितने भी लोग पेंशन प्लान लेंगे, उन सबको मिलने वाली पेंशन की रकम मिलाकर 10,000 रुपए से ज्यादा नहीं होगी. पेंशनर के परिवार में पेंशनर के अलावा जीवनसाथी और उनके आश्रित शामिल हैं.