• होम
  • तस्वीरें
  • Credit Card लेने से पहले ही कर देते हैं आप ये गलती, पछतावे से बचें और इस एक बात का रखें ध्यान

Credit Card लेने से पहले ही कर देते हैं आप ये गलती, पछतावे से बचें और इस एक बात का रखें ध्यान

क्रेडिट कार्ड एक ऐसी चीज है जिसे सही तरीके से यूज़ किया जाए तो बहुत बड़ा फाइनेंशियल टूल बन सकता है. हालांकि, वहीं, अगर इसे एडिशनल कैश पाने का जरिया समझें तो ये आपके लिए कर्ज का पहाड़ भी बन सकता है.
Updated on: April 24, 2024, 03.16 PM IST
1/5

इस गलती से बचें

सबसे पहली जो गलती है वो ये कि अपने लिए सही क्रेडिट कार्ड ही नहीं चुनते. अकसर जिस बैंक में आपका अकाउंट होता है, उस बैंक से क्रेडिट कार्ड को लेकर ऑफर आते रहते हैं और हम ले लेते हैं. लेकिन क्रेडिट कार्ड वही सही है, जो आपकी जरूरतों को पूरा करे. 

2/5

अलग जरूरत, अलग कार्ड

अब तो क्रेडिट कार्ड्स अलग-अलग स्पेसिफिकेशन के साथ आने लगे हैं. बैंक और क्रेडिट कंपनियां अब अलग-अलग जरूरतों और कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्ड डिजाइन करती हैं. कस्टमर के खर्चों और आदतों पर भी निर्भर करता है कि उसे किस तरह के कार्ड की जरूरत है. ट्रैवल पॉइंट्स, रिवॉर्ड पॉइंट से लेकर शॉपिंग और डाइनिंग आउट पर अलग-अलग ऑफर मिल रहे हैं. अपनी लाइफस्टाइल के लिए कार्ड चुनने में समझदारी है. आपको लाइफस्टाइल कार्ड भी मिलने लगे हैं अब तो. 

3/5

ढेरों ऑफर्स देती हैं कंपनियां

बहुत सी कंपनियां अपने क्रेडिट कार्ड पर लाउंज एक्सेस के साथ ऐसे कई बेनेफिट देती हैं, अगर आप फ्लाइट से ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो आपके लिए ऐसे कार्ड लेना सही है. वहीं, अगर आप गाड़ी रखते हैं तो बहुत से कार्ड ऐसे होते हैं, जो पेट्रोल पंप पर रिवॉर्ड पॉइंट देते हैं.

4/5

क्या क्रेडिट कार्ड का चार्ज आपके लिए सही है?

क्रेडिट कार्ड लेने से पहले सबसे पहले जो चीजें देखी जाती हैं, उसमें ये कि आपको ऑफर्स क्या मिल रहे हैं, क्रेडिट लिमिट क्या है और फिर एक और जरूरी चीज कि उस कार्ड पर फीस कितनी देनी है. हर कार्ड पर आपको एक सालाना फीस देनी होती है. ऐसे में आपको देखना चाहिए कि जो कार्ड आप ले रहे हैं, उसके फायदे फीस के मुकाबले जस्टिफाई हो रहे हैं या नहीं. यानी उस कार्ड को रखना आपके लिए एक्स्ट्रा खर्च है या फिर आप सच में उसका पूरा फायदा उठा पाएंगे या नहीं, ये बातें समझकर ही अपने लिए क्रेडिट कार्ड चुनें.

5/5

रिवॉर्ड पॉइंट का उठा सकते हैं फायदा

जब आपके पास आपकी लाइफस्टाइल और जरूरत के हिसाब से कार्ड होगा तो आप ज्यादा बेहतर तरीके से अपने कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे. और आपको इससे कहीं ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स मिल सकते हैं, जिससे आप उन्हें या तो कैश में कन्वर्ट करा सकते हैं या फिर इनसे वाउचर खरीद सकते हैं. अच्छा-खासा रिवॉर्ड पॉइंट कलेक्ट करके उन्हें यूज़ कर सकते हैं और यहां भी आप एक तरीके से पैसे वसूल सकते हैं.