• होम
  • तस्वीरें
  • 31st March, 2023 Deadline: अब नहीं तो कब? सिर पर खड़ी है डेडलाइन, 31 मार्च से पहले निपटा लें ये काम

31st March, 2023 Deadline: अब नहीं तो कब? सिर पर खड़ी है डेडलाइन, 31 मार्च से पहले निपटा लें ये काम

मार्च खत्म हो रहा है और इसके साथ ही खत्म हो रही हैं कई डेडलाइंस भी. ऐसे कई काम हैं, जिन्हें निपटाने के लिए आपके पास बस दो दिन का वक्त रह गया है. अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा, जिसके बाद पैसे-रुपये से जुड़े काम नए सिरे से शुरू होंगे और इस दौरान आपका कोई टास्क न फंसे, या किसी तरह का नुकसान न हो, इसके लिए ये टास्क पूरे होने जरूरी हैं. हम नीचे ऐसे कामों की लिस्ट दे रहे हैं, जिनकी डेडलाइन अगले दो दिनों बाद यानी 31 मार्च को खत्म हो जाएगी.
Updated on: March 30, 2023, 02.20 PM IST
1/5

Form 12B भरने का आखिरी मौका

अगर आप सैलरीड प्रोफेशनल हैं और आपने पिछले साल के बीच में यानी मार्च, 2022 के बाद अपनी नौकरी बदली थी, तो आपको 31 मार्च से पहले एक फॉर्म भरना है, वर्ना आपके टैक्सेशन में गड़बड़ आ सकती है. अगर आपने पिछले साल मिड ईयर में अपनी जॉब चेंज की थी, तो 31 मार्च से पहले आपको Form12B (form 12B 31st march) भरना है. ये एक तरीके का आपका टैक्स स्टेटमेंट होता है, जिसमें आप पिछली जॉब में अपनी सैलरी, टैक्सेशन से जुड़ी डीटेल्स अपने न्यू इंप्लॉयर को देते हैं, ताकि आपकी प्रीवियस इनकम के हिसाब से आपका टैक्स कैलकुलेट (tax calculate) किया जा सके. अगर आप ये फॉर्म नहीं भरते हैं तो आपको बढ़ी हुई सैलरी पर टैक्स देना पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप अपनी नई कंपनी में फॉर्म12बी भरकर दे दें.

2/5

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश का आखिरी मौका

केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली योजना प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश का आखिरी मौका आपके पास अभी है. इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिक निवेश कर सकते हैं, जिसके तहत उनको रेगुलर इनकम मिलती रहती है. इसमें निवेश की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 है. इस योजना में निवेश करने पर आपको 7.4% का ब्याज मिलता है. इसमें 10 सालों की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं. निवेश की पूरी अवधि के दौरान इंटरेस्ट रेट एक ही रहता है. इसमें अधिकतम 15 लाख तक का निवेश कर सकते हैं.

3/5

Tax Saving before 31st March

किसी भी टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट पर टैक्स छूट पाने के लिए उसका उस फाइनेंशियल ईयर यानी कि 1 अप्रैल से 31 मार्च की अवधि के तहत आना जरूरी होता है, तभी आप किसी भी प्रॉडक्ट पर टैक्स क्लेम कर सकते हैं. लेकिन अकसर लोग ध्यान नहीं देते और निवेश करने में लेट कर देते हैं, जिससे उन्हें निवेश का टैक्स सेविंग के लिहाज से ज्यादा फायदा नहीं मिलता, इसलिए अगर आप भी टैक्स बचाने के लिहाज से निवेश करना चाहते हैं तो अभी मौके का फायदा उठा सकते हैं.

4/5

Debt Mutual Fund में बेनेफिट के साथ निवेश का मौका

अगर आप डेट म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं और इसपर टैक्स का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको 31 मार्च तक इसमें निवेश कर लेना चाहिए क्योंकि 1 अप्रैल से निवेश का टूल LTCG Benefit के दायरे से बाहर हो रहा है. आपको इसपर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स के साथ इंडेक्सेशन का फायदा नहीं मिलेगा. इसे स्मॉल टर्म कैपिटल गेन टैक्स के दायरे में ला दिया गया है और अब इसपर टैक्स आपके टैक्स स्लैब के हिसाब से लगेगा

5/5

Special FD Schemes हो रही हैं बंद

कई बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम बंद हो रही हैं. इनमें निवेश करने के लिए आपके पास 31 मार्च तक का टाइम है. भारतीय स्टेट बैंक की अमृत कलश जमा डिपॉजिट कल बंद हो जाएगी. इसमें अधिकतम 7.6 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. इंडियन बैंक भी IND Shakti 555 Days को बंद कर रहा है. 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. HDFC Bank भी 31 मार्च के बाद अपनी सीनियर सिटीजन केयर स्कीम को बंद कर देगा. पंजाब एंड सिंध बैंक भी सुपर सीनियर सिटीजन के लिए चल रही स्पेशल एफडी स्कीम PSB-Utkarsh 222 को बंद कर रहा है. इसमें 8.85% की दर से ब्याज मिल रहा है.