Personal Loan Tips: अगर आप अपनी जरूरत या खर्च को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan) ले रहे हैं तो इसके लिए पहले होमवर्क जरूरी है. लोन मिलना आजकल बहुत मुश्किल नहीं है. योग्य लोगों को आसानी से लोन मिल जाते हैं. लेकिन पर्सनल लोन लेने से पहले जेब टटोलना भी जरूरी है. इसलिए काफी सोचने-समझने के बाद ही पर्सनल लोन लेना चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किन चीजों के लिए लोन ले रहे हैं

यूं तो आप अलग-अलग जरूरत के लिए लोन ले सकते हैं, लेकिन जानकारों का कहना है कि आपको उसी खर्च के लिए लोन लेना चाहिए जिसे टाला न जा सके. जहां तक संभव हो पर्सनल लोन से बचना चाहिए.

कहां से मिलता है अच्छा पर्सनल लोन 

जिस बैंक में आपका खाता, वहीं से लोन लेना जरूरी नहीं है. पर्सनल लोन (Personal Loan) आप जहां से चाहें, वहां से ले सकते हैं. सिर्फ बैंकों से ही पर्सनल लोन नहीं मिलता है, बल्कि डिजिटल NBFCs भी पर्सनल लोन ऑफर करते हैं. कई एनबीएफसी 'इंस्टॉलमेट्स ऑनली' लोन देती हैं. ध्यान रहे, लोन देने से पहले अच्छा क्रेडिट स्कोर होना जरूरी है. 

संस्थान तय करने से पहले जरूरी बात

जब आप यह तय कर लेते हैं कि आपको पर्सनल लोन कहां से लेना है तब कुछ खास बातों पर ध्यान देना जरूरी है. इसमें एक सबसे जरूरी बात है लोन लेते समय कितना खर्च कितना आएगा. इसके अलावा यह देखें कि आपको किस तरह की सुविधा मिल रही है. कस्टमर केयर भी देखें. पर्सनल लोने लेते समय सिर्फ ब्याज दर ही नहीं, प्रीपेमेंट चार्जेज और फॉरक्लोजर चार्जेज भी देखें. पर्सनल लोन लेने से जुड़े हर खर्च की जानकारी लें

लोन से पहले क्या जरूरी

पर्सनल लोन लेते समय यह देखें कि कितनी EMI भरनी होंगी?. EMI फ्री रीपमेंट का ऑप्शन है क्या?. पर्सनल लोन कितने दिनों में आपको मिल जाएगा. आप जिस संस्थान से लोन ले रहे हैं वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो, इस पर ध्यान रहे. बेहतर कस्टमर केयर होने से आपको सुविधा होगी. पर्सनल लोन से जुड़ी हर शंका का समाधान लेना आसान होगा.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप