Pension Schemes Latest News: पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के चेयरमैन सुप्रतिम बंदोपाध्याय ने कहा है कि पीएफआरडीए ज्यादा-से-ज्यादा सब्सक्राइबर्स को आकर्षित करने के लिए नए रिटायरमेंट फायदे वाले प्रोडक्ट पेश करने की योजना पर काम कर रहा है. इसमें न्यूनतम निश्चित रिटर्न की गारंटी वाला प्रोडक्ट शामिल है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बंदोपाध्याय ने कहा कि एनपीएस (नई पेंशन प्रणाली) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के अलावा, हम ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये कुछ नए और अनूठे प्रोडक्ट्स लाने की योजना बना रहे है. इसमें जिस पहले प्रोडक्ट को हम लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, उसमें न्यूनतम निश्चित रिटर्न शामिल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए प्रोडक्ट तैयार करने में मदद की अपील (Appeal to help create new products)

खबर के मुताबिक, ‘इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुअरीज ऑफ इंडिया’ की तरफ से डिजिटल तरीके से आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. बंदोपाध्याय ने वित्तीय निवेश और उत्पादों के जोखिम का आकलन और प्रबंधन करने वालों से नए प्रोडक्ट तैयार करने में पेंशन नियामक की मदद करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जिस समय पेंशन कोष प्रबंधक उत्पादों पर गारंटी देना शुरू करते हैं, इससे उनकी पूंजी जरूरतों और पूंजी पर्याप्तता संरचना पर बहुत असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इसमें आप पेशेवरों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है.

ज्यादा पेंशन देने पर हो सकता है विचार (Can be considered for giving more pension)

बंदोपाध्याय ने कहा कि इसके अलावा नियामक ज्यादा पेंशन देने पर गौर कर रही है. इसके तहत सब्सक्राइबर्स को एनपीएस से बाहर होने पर उच्च दर से पेंशन की पेशकश की जा सकती है. उन्होंने कहा कि एनपीएस से बाहर होने पर हम केवल कम-से-कम 40 प्रतिशत रिटायरमेंट फंड के पेंशन मद में उपयोग का ऑप्शन देते हैं. वार्षिक पेंशन दर आमतौर पर बाजार में ब्याज दर को फॉलो करती है. यह दर नीचे जा रही है.

सालाना पेंशन दर कम होने से पुरानी पीढ़ी इस उत्पाद से जुड़ नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि क्या हम कुछ अलग तरह के सालाना पेंशन प्रोडक्ट ला सकते हैं, जिसमें दरें कुछ बाजार आधारित मानक के मुताबिक तब्दील हो? बंदोपाध्याय ने ‘एक्चुअरीज’ से एनपीएस अंशधारकों को पेंशन अनुमान बताने में मदद के लिये नियामक के साथ काम करने का आग्रह किया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.