PAN-Aadhaar Card Mandatory: अगर आप छोटी बचत योजनाओं में निवेश कर रखा है या करने जा रहे हैं तो आपके लिए बड़ा अपडेट है. सरकार ने इसे लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. अब पब्लिक प्रॉविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट जैसी योजनाओं में निवेश करने के लिए आपको आधार कार्ड देना अनिवार्य कर दिया गया है. वित्त मंत्रालय के आर्थिक विभाग मंत्रालय ने 31 मार्च, 2023 को एक नॉटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि आपको 1 अप्रैल से स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश करने के लिए आधार देना जरूरी होगा. इसके पहले आप बिना आधार डीटेल दिए भी इनमें निवेश कर सकते थे. 

स्मॉल सेविंग स्कीम को लेकर क्या बदला है नियम?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए नॉटिफिकेशन के मुताबिक, स्मॉल सेविंग स्कीम के सब्सक्राइबर्स को अपना आधार पोस्ट ऑफिस या बैंक, जहां भी उन्होंने निवेश के लिए अकाउंट खुलवा रखा है, वहां आपको अपना आधार सबमिट करना होगा. अगर आपने अपना अकाउंट खुलवाते वक्त आधार नहीं दिया था, तो आपको 30 सितंबर, 2023 तक का टाइम दिया गया है, उसके पहले आपको अपना आधार सबमिट करा लेना है. इसके अलावा, कोई नया निवेशक भी जो ये अकाउंट खुलवाता है, उसे अपना आधार देना होगा. अगर उसके पास आधार नहीं है तो उसे आधार के लिए अप्लाई करके आधार ऐप्लीकेशन की एनरोलमेंट आईडी देनी होगी. ये जरूरी है कि अकाउंट खुलवाने के अगले छह महीनों के भीतर आप अपना आधार बैंक/पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें. 

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए RD में लगाएं 1 लाख रुपए, मैच्योरिटी पर होगी तगड़ी कमाई, पहले से ज्यादा मिलेगा ब्याज

आधार नहीं जमा कराया तो क्या होगा?

अगर आप इस अवधि में आधार जमा करने या आधार की एनरोलमेंट आईडी जमा करने में असफल रहते हैं तो आपका अकाउंट छह महीने के बाद फ्रीज़ हो जाएगा. अगर आपने पहले से ही इन योजनाओं में निवेश कर रखा है, लेकिन आपके अकाउंट में आधार की डीटेल लिंक नहीं है तो फटाफट कर लीजिए क्योंकि 1 अक्टूबर, 2023 तक ऐसा नहीं करने पर आपका अकाउंट भी फ्रीज़ हो जाएगा.

फरवरी में 226 करोड़ Aadhaar आधारित ट्रांजैक्शन किए गए, 1 करोड़ से अधिक मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़े

कौन से डॉक्यूमेंट्स जमा करने जरूरी?

स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश करने वालों को कुछ डॉक्यूमेंट्स देना जरूरी है-

1. आधार या आधार नहीं होने की स्थिति में आधार एनरोलमेंट आईडी. (अनिवार्य)

2. आधार के साथ नीचे बताए गए दूसरे डॉक्यूमेंट्स में से कोई एक-

  • फोटो के साथ बैंक या पोस्ट ऑफिस पासबुक
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मनरेगा कार्ड
  • किसान फोटो पासबुक