आज के दौर में डिजिटलाइजेशन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है. छोटा दुकानदार हो या सुपरमार्केट, सबकुछ डिजिटल तरीके से हो रहा है. हालांकि, छोटे कारोबार करने वालों के लिए फाइनेंशियल सेक्टर की जब बात आती है तो मालिकों को अलग-अलग कारणों से कुछ परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासतौर पर जब स्थानीय विक्रेताओं की बात आती है तब रोजाना उनके लिए हर लेन-देन का लेखा-जोखा रखना मुश्किल होता है. इसकी वजह से हिसाब-किताब में दिक्कत होती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यही इरादा लिए हर्ष, आदित्य और गौरव के दिमाग में छोटे कारोबारियों के लिए डिजिटल बहीखाता- ओकेक्रेडिट (Ok Credit) बनाने का आइडिया आया. आइये जानते हैं ओकेक्रेडिट के सीईओ हर्ष पोखरना का इस पर क्या कहना है. 

1. ओके क्रेडिट के पीछे क्या विचार था?

ओके क्रेडिट का आइडिया तब आया जब फाउंडर्स ने किराने के सामान के लिए बार-बार किए गए भुगतानों का हिसाब रखने का फैसला लिया. महीने भर के खर्च का हिसाब करते वक्त काफी दिक्कत आई. कॉपी, छोटे पुर्ज़े में लिखे या किसी पन्ने पर लिखे हिसाब को जोड़ने के बाद ही पूरा लेखा-जोखा सामने आया. वो किराने की दुकान के मालिक को ये समझाने में कामयाब रहे कि भुगतान का पता ओके क्रेडिट से आसानी से लगाया जा सकता है. मालिक की अपनी शंकाएं और चिंताएं थीं. को-फाउंडर्स ने रोजाना रिपोर्ट तैयार की और अपने बही-खाता से मिलान किया. कुछ दिनों के परीक्षण के बाद, मालिक ने जल्द ही दूसरे ग्राहकों को भी इससे जोड़ा.

अब अगला कदम था मौजूदा बहीखाता व्यवस्था को ओके क्रेडिट के अनुरूप व्यवस्था में बदलना. एक दोपहर, वे मालिक के साथ बैठ गए, सभी ग्राहकों को ओकेक्रेडिट के साथ जोड़ा. इसमें उन्हें 2 से 3 घंटे लगे. इसके बाद दुकान के कर्मचारियों को इस ऐप को ही इस्तेमाल करने की सलाह दी गई. कुछ दिनों बाद मालिक ने उन्हें बताया कि कर्मचारी अब ऐप का इस्तेमाल करना पसंद करने लगे हैं और रोजाना लगभग 100 एंट्री दर्ज करने लगे हैं. मालिक ने उन्हें 3 दूसरे दुकानदारों से जोड़ा. ये तब हुआ जब उन्हें पहली बार एहसास हुआ कि वे कुछ दिलचस्प चीजें कर रहे हैं. आज हमारे पास इस ऐप को डाउनलोड करने वालों की संख्या दो करोड़ है, जबकि 50 लाख सक्रिय उपभोक्ता हैं.

2. आपको कैसे लगता है कि ओके क्रेडिट एक छोटे और लघु व्यवसायी की रोजाना होने वाली परेशानी को खत्म कर देगा?

ओकेक्रेडिट एक मोबाइल आधारित समाधान है, यह विक्रेताओं, आपूर्तिकर्ताओं और ग्राहकों को दिए गए क्रेडिट पर नजर रखने के लिए छोटे और लघु उद्योगों को सक्षम बनाता है. ये ऐसे मदद करता है.

- ग्राहकों, विक्रेताओं और आपूर्तिकर्ताओं से भुगतान की निगरानी करने में मदद करता है.

ओके क्रेडिट एप्लिकेशन का प्राथमिक कार्य व्यापारियों को भारी भरकम बहीखाता संभालने में सहायता करता है. इस उद्देश्य के लिए, हम उन्हें एक डैशबोर्ड प्रदान करते हैं, जहां उनके सभी ग्राहकों के नाम और नंबर आसानी से जोड़े जा सकते हैं. यह निजी लॉग बड़े और छोटे बिज़नेस को उन ग्राहकों की पहचान करके उनके साथ हुए लेन-देन के रिकॉर्ड को बनाए रखने और उन पर नज़र रखने में मदद करता है जिनसे बकाया लेना है. ये सब बस एक बटन के क्लिक पर जाना जा सकता है.

- व्यवसाय के नकदी लेनदेन के केंद्रीकृत रिकॉर्ड को बनाने में समय की बचत करता है.

डिजीटल विवरण रखते हुए हम व्यापारियों को समय और धन दोनों बचाने में मदद करते हैं. बड़े और छोटे व्यवसायियों को अब अपनी हाथ से लिखी डायरी पर बार बार लिखने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा. न ही उन्हें महंगी खाता-बही कॉपी खरीदनी पड़ेगी जहां भुगतान और बकाया राशि को अलग से दर्ज करने की ज़रूरत पड़ती है. इसके बजाय, उन्हें केवल अपने मोबाइल पर ओके क्रेडिट ऐप डाउनलोड करना होगा और आवश्यक भुगतान विवरण को सुरक्षित और एक प्रारूप में दर्ज करना होगा.

- ये ऐप बकाया भुगतान को याद दिलाता है और भुगतान एकत्र प्राप्त करता है.

- किसी भी समय, किसी भी उपकरण पर सभी रिपोर्टों और विवरणों तक पहुंचा जा सकता है.

3. 2017 से आप एक व्यवसाय के रूप में कितना विकास किया है?

हमने लाइट स्पीड वेंचर्स और टाइगर ग्लोबल द्वारा सीरीज बी फंडिंग में 67 मिलयन डॉलर (छह करोड़ 70 लाख डॉलर) जुटाए हैं, जो हमें 83 मिलियन डॉलर (8 करोड़ 30 लाख डॉलर) तक ले गया. 2019 में, हमारे पंजीकृत उपयोगकर्ताओं में 120 गुना की वृद्धि हुई और कुल डाउनलोड दो करोड़ से अधिक पहुंच गया. इसके अलावा, हमारा उपयोगकर्ता आधार भारत के 2800 शहरों/ कस्बों में मौजूद है और हम 10 से अधिक भाषाओं में लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. मेरा मानना है कि हमने 2019 तक अच्छा प्रदर्शन किया है, और हम आने वाले सालों में बहुत व्यापक क्षेत्रों और बाजारों में प्रवेश करने की आशा कर रहे हैं.

ओकेक्रेडिट को 2017 में लॉन्च किया गया था, और यह दो वर्षों में बड़े पैमाने पर बढ़ा. ऐप छोटे और लघु  व्यवसायों को लक्षित करता है और उन्हें खाता बही को संभालने की परेशानी को कम करने में मदद करता है। कंपनी भविष्य में बड़े और बेहतर विकास की उम्मीद कर रही है.