New Income Tax portal: अगर आप इनकम टैक्स (Income Tax) देते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सरकार की पहल से अब इनकम टैक्स का रिफंड जल्द मिल सकेगा और इसकी प्रोसेसिंग भी तेजी से होगी. यह सब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नए पोर्टल से संभव होगा. दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि वह 7 जून को एक नया पोर्टल शुरू कर रहा जिस पर करदाता ऑनलाइन डीटेल दे सकेंगे. पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह पोर्टल पेश की गई डीटेल की तत्काल प्रोसेसिंग की सुविधा से जुड़ा होगा और इससे टैक्स रिफंड की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जा सकेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई कर भुगतान प्रणाली भी 18 जून से होगी शुरू

खबर के मुताबिक, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के मुताबिक, यह पोर्टल इनकमटैक्स.जीओवी.इन (www.incometax.gov.in) 7 जून को शुरू किया जाएगा. इससे करदाताओं को विवरण प्रस्तुत करने में सुविधा होगी. बयान के मुताबिक सीबीडीटी एक नई कर भुगतान प्रणाली भी 18 जून का शुरू करने जा रहा है. पोर्टल पेश किए जाने के बाद में मोबाइल ऐप भी जारी किया जाएगा ताकि करदाता उसकी विभिन्न सुविधाओं से परिचित हो सकें.

नए पोर्टल में होंगी ये सुविधाएं

नए पोर्टल में टैक्सपेयर टैक्स रिटर्न की तैयारी बिल्कुल मुफ्त कर सकेंगे. इस पर कई इंटरेक्टिव सवाल-जवाब भी दिए होंगे जो आपके काम आएंगे. पोर्टल पर जानकारी देने के लिए आप अपना प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं. इन जानकारियों में सैलरी, हाउस प्रोपर्टी, बिजनेस या प्रोफेशन की जानकारी शामिल हैं. नए पोर्टल से इनकम टैक्स की प्रक्रिया बेहद आसान होने वाली है. 

ये फॉर्म भी जल्द होंगे उपलब्ध

सीबीडीटी ने कहा है कि पोर्टल पर आईटीआर फॉर्म 3, 5, 6, 7 बहुत जल्द उपलब्ध होंगे. इसके अलावा एक नया कॉल सेंटर भी होगा जो टैक्स जमा करने वालों के सवालों का जवाब उपलब्ध कराएंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप