SIP investors: अगर आप Mutual Fund में निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं और अपने लिए एक अच्छे पोर्टफोलियो की तलाश में हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. जैसा कि हम जानते हैं अच्छे पोर्टफोलियो (Mutual Funds Portfolio) में डायवर्सिफिकेशन और असेट अलोकेशन हेल्दी होना चाहिए. हर कैटिगरी के फंड्स ना सिर्फ आपको अच्छा रिटर्न देते हैं, बल्कि यह वोलाटिलिटी में नुकसान को भी मिनिमाइज करने का काम करते हैं. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स कम से कम 3-5 साल के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश (SIP in Mutual FUnds) की सलाह देते हैं. निवेश जितनी लंबी अवधि के लिए करेंगे, रिटर्न उतना शानदार होगा.

कम से कम 5 सालों के लिए करें SIP

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयरखान ने 5 साल के आधार पर अग्रेसिव म्यूचुअल फंड निवेशकों (Aggressive Investors) के लिए एक मॉडल पोर्टफोलियो (Model Portfolio) तैयार किया है. इस मॉडल पोर्टफोलियो में 4 अलग-अलग इक्विटी कैटिगरी के कुल 9 फंड्स का चयन किया गया है. इनमें SIP करने की सलाह है. कम से कम 5 सालों के लिए निवेश करें और हर 6 महीने पर पोर्टफोलियो रिव्यू करना है.

कैसा हो Model Portfolio?

ब्रोकरेज ने Model Portfolio के तहत SIP का 40 फीसदी लार्जकैप में, 30 फीसदी मिडकैप एंड स्मॉलकैप में और 30 फीसदी फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेश की सलाह दी है. सामान्य भाषा में समझें तो अगर आप हर महीने 10 हजार रुपए की SIP करना चाहते हैं तो 4000 रुपए लार्जकैप फंड्स में, 3000 रुपए मिड एंड स्मॉलकैप फंड्स में और 3000 रुपए फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेश करना है.  जानिए किस कैटिगरी में  किन फंड्स को चुना गया है.

Large Cap Funds

Kotak Bluechip Fund

ICICI Prudential Bluechip Fund

Midcap Funds

Kotak Emerging Equity Fund

SBI Magnum Mid Cap Fund

Mirae Asset Mid Cap Fund

Smallcap Funds

ICICI Prudential SmallCap Fund

Nippon India Small Cap Fund

Flexicap Funds

HDFC FlexiCap Fund

Canara Robeco Flexi Cap Fund

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)