SIP Calculator: म्‍यूचुअल फंड्स में SIP के बढ़ते क्रेज का अंदाजा लगातार बढ़ते इनफ्लो से लगा सकते हैं. जून 2023 में भी 14 हजार करोड़ से ज्‍यादा निवेश एसआईपी के जरिए आया है. SIP निवेश का एक ऐसा ऑप्‍शन है, जिसके जरिए आप स्‍मॉल सेविंग्‍स से भी इक्विटी जैसा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. हर महीने निवेश की आदत बना लें, तो आप लंबी अवधि में लाखों-करोड़ का फंड बना सकते हैं. अगर आप 5000 रुपये SIP में निवेश का ऑप्‍शन चुनते हैं, तो आप 25 साल आसानी से करीब 1 करोड़ का फंड बना सकते हैं. एक्‍सपर्ट मानते हैं कि अनिश्चित बाजार में लंबी अवधि के नजरिए SIP एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है. 

SIP Calculator: ₹5000 बचाने की ताकत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मान लीजिए आप हर महीने 5,000 रुपये की सेविंग करते हैं और सालाना रिटर्न 12 फीसदी मिलता है, तो आप 25 साल में करीब 1 करोड़ (94,88,175 रुपये) का फंड बना सकते हैं. इसमें आपका निवेश 15,00,000 रुपये होगा. जबकि, अनुमानित वेल्‍थ गेन 79,88,175 रुपये होगा. यहां यह जान लें कि SIP निवेश पर बाजार के जोखिम होते हैं. यानी, इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. बाजार के उतार-चढ़ाव पर आपका रिटर्न भी कम या ज्‍यादा हो सकता है.

SIP की परफॉर्मेंस देखें, तो जून 2023 में भी SIP के जरिए 14,734 करोड़ से ज्‍यादा का निवेश आया. वहीं, SIP की अकाउंट्स की संख्‍या रिकॉर्ड 6.65 करोड़ से ज्‍यादा हो गई है. जबकि इस साल जून में नया SIP रजिस्‍ट्रेशन 27.78 लाख से ज्‍यादा रहा. जोकि अब तक का सर्वाधिक रहा.

SIP Calculator: क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

मास्‍टर कैपिटल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरविंदर सिंह नंदा का कहना है, भले ही SIP आपको हाइएस्‍ट संभावित रिटर्न न दें, लेकिन लंबी अवधि में अनिश्चित बाजारों से निपटने के लिए वे एक बेहतर ऑप्‍शन हैं. उनका कहना है कि हर महीने 5,000 या 10,000 रुपये जैसी मामूली राशि का निवेश करके आप संभावित रूप से 10 से 20 वर्षों में 1 से 2 करोड़ रुपये तक की अच्‍छा-खासा एसेट बना सकते हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्‍वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)