Mutual fund NFO: म्‍यूचुअल फंड कंपनी बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्‍यूचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) ने नया फंड बड़ौदा बीएनपी पारिका' (Baroda BNP Paribas Multi Asset Fund) लॉन्च किया है. यह फंड 28 नवंबर से 12 दिसंबर 2022 तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. यह एक ओपन एंडेड स्‍कीम हैं. यानी, इसमें निवेशक जब चाहें पैसा निकाल सकते हैं. हाइब्रिड कैटेगरी वाले इस फंड का निवेश इक्विटी, डेट और गोल्‍ड ईटीएफ में होगा.

₹500 की SIP से निवेश शुरू 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

म्‍यूचुअल फंड हाउस की डीटेल के मुताबिक इस स्‍कीम में एकमुश्‍त मिनिमम 5,000 रुपये और 500 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. स्‍कीम का बेंचमार्क निफ्टी 500 टीआरआई (65 फीसदी) + निफ्टी कम्‍पोजिट डेट इंडेक्‍स (20 फीसदी) + घरेलू गोल्‍ड कीमतें (15 फीसदी) है. इस स्‍कीम में डायरेक्‍ट और रेग्‍युलर दोनों प्‍लान हैं. NFO में एंट्री लोड नहीं है. एग्जिट लोड की बात करें, तो अलॉटमेंट की तारीख के 12 महीने के भीतर 10 फीसदी से ज्‍यादा यूनिट रिडीम करने या स्‍कीम से बाहर निकलने पर 1 फीसदी चार्ज देना होगा. 

किसे करना चाहिए निवेश 

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्‍कीम ऐसे निवेशकों के लिए बेहतर है, जो लंबी अवधि में वेल्‍थ क्रिएशन चाहते हैं. साथ ही जो इक्विटी और इक्विटी रिलेटेउ सिक्‍युरिटीज, डेट, मनी मार्केट इन्‍स्‍ट्रूमेंट्स और गोल्‍ड ईटीएफ में निवेश के अवसर तलाश रहे हैं. इस स्‍कीम का मकसद इक्विटी और इक्विटी वाली सिक्‍युरिटीज, डेट, मनी मार्केट इन्‍स्‍ट्रूमेंट्स, REITs / InVITs और Gold ETF में निेवश के जरिए लॉन्‍ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है. हालांकि, निवेश के मकसद को हासिल करने की कोई गारंटी नहीं है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)  

 

Zee Business लाइव टीवी