Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट (Bajaj Finserv Mutual Fund) ने नए इक्विटी फंड 'बजाज फिनसर्व लार्ज एंड मिड कैप फंड' (Bajaj Finserv Large and Mid Cap Fund) लॉन्च करने का ऐलान किया है. इसे स्‍ट्रैटजिक रूप से 'मोट इन्वेस्टिंग' यानी आकर्षक वैल्‍युएशन पर ट्रेड करने वाले कंपनियों के स्टॉक में निवेश के जरिए निवेशकों की कैपिटल ग्रोथ के लिए बनाया गया है. यह फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो लार्जकैप और मिडकैप दोनों कैटेगरी के शेयरों में निवेश करती है.

₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसेट मैनेजमेंट कंपनी बजाज फिनसर्व के मुताबिक, इस एनएफओ में मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश किया जा सकता है. नया फंड ऑफर शुरुआती सब्सक्रिप्शन के लिए 6 फरवरी 2024 को खुलेगा और 20 फरवरी 2024 को बंद होगा. फंड का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 टीआरआई है. फंड मैनेजमेंट इक्विटी में निमेश चंदन व सौरभ गुप्ता और डेट में सिद्धार्थ चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. 

लॉन्‍ग टर्म में हाई रिटर्न की क्षमता

बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के सीआईओ, निमेश चंदन ने कहा, ''लार्ज एंड मिड कैप एक ऐसी कैटेगरी है, जिसमें कई कंपनियां अपने बिजनेस में लीड करती हैं. इस फंड की प्रमुख विशेषता मोट इन्वेस्टिंग स्‍ट्रैटजी के आधार पर स्टॉक का चयन है. जिसके चलते  लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन होता है. हम कंपनियों का हर नजरिए से एनॉलसिस (मसलन कंपनी में ग्रोथ की क्षमता, कैश या कर्ज की स्थिति, मैनेजमेंट, बिजनेस मॉडल) के आधार पर अलग अलग सेक्टर में मजबूत बिजनेस वाली कंपनियों की पहचान करने का प्रयास करते हैं और इस प्रकार अपने निवेशकों के लिए एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाते हैं. हमारा मानना है कि मोट इन्वेस्टिंग मजबूत बिजनेस मॉडल की पहचान करने के लिए एक मजबूत ढांचा है, जिसमें लंबी अवधि में हाई रिटर्न देने की क्षमता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां एनएफओ की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं हैं. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)