Mutual Fund: म्‍यूचुअल फंड निवेश को लेकर हमेशा एक बात कही जाती है, कि लंबी अवधि का नजरिया रखना चाहिए. आप चाहें एकमुश्‍त निवेश कर रहे हो या SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स में पैसा लगा रहे हैं, कम्‍पाउंडिंग का फायदा तभी मिलेगा, जब आप लंबे समय बने रहते हैं. लंबी अवधि तक निवेश करने पर महज 1 फीसदी रिटर्न बढ़ने पर आपकी वेल्‍थ में तगड़ा उछला आता है. जैसेकि, अगर आपको 10 लाख रुपये का एकमुश्‍त निवेश अगले 10 साल के लिए करना है, म्‍यूचुअल फंड कैलकुलेटर (Mutual Fund Calculator) की मदद से यह आकलन लगाते हैं कि 1 फीसदी रिटर्न बढ़ने से कैसे आपका मुनाफा बढ़ सकता है. 

8% सालाना औसत रिटर्न 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपने 10 लाख रुपये का एकमुश्‍त निवेश किसी स्‍कीम में 10 साल के नजरिए से किया है और स्‍कीम का सालाना औसत रिटर्न 8 फीसदी है. म्‍यूचुअल फंड कैलकुलेटर के मुताबिक, मैच्‍योरिटी पर आपका फंड 21,58,925 रुपये हो सकता है. इसमें अनुमानित वेल्‍थ गेन 11,58,925 रुपये का होगा.  

9% सालाना औसत रिटर्न 

अगर आपने 10 लाख रुपये का एकमुश्‍त निवेश किसी स्‍कीम में 10 साल के नजरिए से किया है और स्‍कीम का सालाना औसत रिटर्न 9 फीसदी है. म्‍यूचुअल फंड कैलकुलेटर के मुताबिक, मैच्‍योरिटी पर आपका फंड 23,67,364 रुपये हो सकता है. इसमें अनुमानित वेल्‍थ गेन 13,67,364 रुपये का होगा.

10% सालाना औसत रिटर्न 

अगर आपने 10 लाख रुपये का एकमुश्‍त निवेश किसी स्‍कीम में 10 साल के नजरिए से किया है और स्‍कीम का सालाना औसत रिटर्न 10 फीसदी है. म्‍यूचुअल फंड कैलकुलेटर के मुताबिक, मैच्‍योरिटी पर आपका फंड 25,93,742 रुपये हो सकता है. इसमें अनुमानित वेल्‍थ गेन 15,93,742 रुपये का होगा.

12% सालाना औसत रिटर्न 

अगर आपने 10 लाख रुपये का एकमुश्‍त निवेश किसी स्‍कीम में 10 साल के नजरिए से किया है और स्‍कीम का सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी है. म्‍यूचुअल फंड कैलकुलेटर के मुताबिक, मैच्‍योरिटी पर आपका फंड 31,05,848 रुपये हो सकता है. इसमें अनुमानित वेल्‍थ गेन 21,05,848 रुपये का होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

लंबी अवधि में कम्‍पाउंडिंग का फायदा

BPN फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्‍टर एके निगम के मुताबिक, म्‍यूचुअल फंड में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करने पर हमेशा ही कम्‍पाउंडिंग का फायदा निवेशकों को होता है. चाहे आप एकमुश्‍त निवेश कर रहे हैं, या SIP के जरिए पैसा लगा रहे हैं. लंबी अवधि में कई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स हैं, जिनका रिटर्न औसतन 7 से 15 फीसदी तक सालाना रहा है.

 म्‍यूचुअल फंड में निवेश जितना जल्‍दी शुरू किया जाए, उसका फायदा उतना ही निवेशकों को होता है. हालांकि, यह हमेशा ध्‍यान रखें कि इसमें भी निवेश पर बाजार का जोखिम रहता है. इसलिए रिटर्न की कभी भी गारंटी नहीं होती है. इसलिए निवेशक को अपनी इनकम, लक्ष्‍य और रिस्‍क प्रोफाइल देखकर निवेश का फैसला करना चाहिए. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. यह कैलकुलेशन एक आकलन है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले एडवाइजर से परामर्श कर लें.)