SIP Calculator: म्‍यूचुअल फंड में निवेश पहले से ज्‍यादा आसान है. अब आप न केवल ऑनलाइन निवेश शुरू कर सकते हैं, बल्कि महज 100 रुपये की SIP (सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान) से भी म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स में पैसा लगा सकते हैं. बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच  म्‍यूचुअल फंड निवेशक SIP के जरिए निवेश पसंद कर रहे हैं. हाल ही में नवंबर में मंथली SIP कंट्रीब्‍यूशन ने पहली बार 11 हजार का आंकड़ा पार किया. एक्‍सपर्ट मान रहे हैं कि निवेशक एकमुश्‍त पैसा लगाने की बजाय एसआईपी के जरिए निवेश को तरजीह दे रहे हैं. यहां कैलकुलेशन से समझते हैं, अगर कोई निवेशक 5,000 रुपये का मंथली निवेश शुरू करता है, तो वह कितने साल में करोड़पति बन सकता है. 

5,000 मंथली निवेश, 26 साल में करोड़पति 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

म्‍यूचुअल फंड SIP की लंबी अवधि के रिटर्न पर नजर डालें, तो कई ऐसी स्‍कीम्‍स हैं, जिनमें निवेशकों को औसतन 12 फीसदी का सालाना रिटर्न मिला है. इस तरह, अगर आप 5,000 रुपये की मंथली SIP करते हैं, और सालाना 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है, तो करीब 26 साल में आपका कॉपर्स 1.1 करोड़ रुपये हो जाएगा. यानी, आप 26 साल में करोड़पति बन सकते हैं. 

SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, 26 साल में 5,000 मंथली निवेश 1,07,55,560 रुपये (1.1 करोड़ रुपये) हो गया. इसमें आपका निवेश 15.6 लाख रुपये रहा, जबकि वेल्‍थ गेन 92 लाख रुपये का हुआ. यहां यह ध्‍यान रखें कि इस कैलकुलेशन में सालाना महंगाई दर को कैलकुलेट नहीं किया गया है.

अनुशासित तरीक से SIP के जरिए निवेश 

निवेशकों को यह हमेशा ध्‍यान रखना चाहिए कि म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश पर भी बाजार का जोखिम रहता है. इसलिए बाजार में उतार-चढ़ाव का असर फंड के स्‍टॉक्‍स पर पड़ सकता है. बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि महामारी के बाद से निवेशकों का फोकस कैपिटल मार्केट इंस्‍ट्रूमेंट्स पर बढ़ा है. इसमें SIP पर सबसे ज्‍यादा फोकस है. मार्केट में लिक्विडिटी है और निवेशक पैसा लगा रहे है. हालांकि, वह एकमुश्‍त निवेश की बजाय SIP को तरजीह दे रहे हैं. 

उनका कहना है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच अनिश्चितता और इक्विटी मार्केट में उतार-चढ़ाव के देखते हुए रिटेल निवेशक अनुशासित तरीके से SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में अपनी सेविंग्‍स को लगा रहे हैं. यह एक अच्‍छा नजरिया है. लंबी अवधि में SIP को बनाए रखा जाए, तो कम्‍पाउंडिंग का अच्‍छा खासा फायदा निवेशकों को मिलता है. लंबी अवधि में औसतन 12 फीसदी सालाना का रिटर्न कई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स में मिला है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

10, 20, 30 साल में कितना बनेगा फंड 

SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, 5,000 रुपये का मंथली निवेश 10 साल तक करते हैं और मिनिमम 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है, तो आप 11.6 लाख रुपये का अनुमानित फंड बना लेंगे. इसमें निवेश की कुल रकम 6 लाख रुपये और वेल्‍थ गेन 5.6 लाख रुपये का होगा.

वहीं, 5,000 रुपये का मंथली निवेश 20 साल तक करते हैं और मिनिमम 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है, तो आप 50 लाख रुपये का अनुमानित फंड बना लेंगे. इसमें निवेश की कुल रकम 12 लाख रुपये और वेल्‍थ गेन 38 लाख रुपये का होगा.

इसी तरह, 5,000 रुपये का मंथली निवेश 30 साल तक करते हैं और मिनिमम 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है, तो आप 1.8 करोड़ रुपये का अनुमानित फंड बना लेंगे. इसमें निवेश की कुल रकम 18 लाख रुपये और वेल्‍थ गेन 1.6 करोड़ रुपये का होगा. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)