म्यूचुअल फंड (MF) में निवेश करना अब काफी आसान हो गया है. आप घर बैठे ही म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं. ऑनलाइन निवेश भले ही आसान हो लेकिन कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. जी बिजनेस के खास कार्यक्रम म्‍यूचुअल फंड हेल्‍पलाइन में कंप्लीट सर्किल कंसलटेंट्स के को-फाउंडर क्षितिज महाजन के मुताबिक क्या ऑनलाइन म्यूचुअल फंड चुनते वक्त बेंचमार्क देखें? फंड मैनेजर का ट्रैक रिकॉर्ड देखना भी है जरूरी? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लूचिप फंड

ब्लूचिप फंड बड़ी कंपनियों में करते हैं निवेश

ब्लूचिप फंड का वित्तीय तौर पर ज्यादा मजबूत कंपनियों में निवेश

ब्लूचिप का मतलब मजबूत और बड़ी कंपनियों से

जिन कंपनियों का काफी अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड, उनमें होता है निवेश

HDFC बैंक, इंफोसिस, मारुति समेत कई ऐसी कंपनियां हैं

TIP OF THE DAY

क्लीन एंड क्लियर पोर्टफोलियो

आपका पोर्टफोलियो एक कागज में नजर आना चाहिए

पोर्टफोलियो में 5-6 इक्विटी म्यूचुअल फंड

2-3 डेट फंड, 1-2 बैलेंस्ड फंड

1-2 अन्य म्यूचुअल फंड रख सकते हैं

2-3 निवेश के अन्य इंस्ट्रूमेंट हो सकते हैं शामिल

ऑनलाइन कैसे करें निवेश?

म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन निवेश करना संभव

सीधे AMCs की वेबसाइट के जरिये कर सकते हैं

ऐसे में संबंधित AMCs के फंड में निवेश संभव

मोबाइल ऐप के जरिये भी कर सकते हैं निवेश  

ऑनलाइन निवेश के फायदे

ऑनलाइन निवेश करने के हैं कई फायदे

एडवाइजर को नहीं देना होगा कमीशन

घर बैठे ही पसंदीदा फंड में निवेश संभव

चंद मिनटों में ही हो जाएगा निवेश

ऑनलाइन निवेश के नुकसान

ऑनलाइन निवेश के कुछ नुकसान भी

निवेश के लिए आप खुद चुनते हैं फंड

म्यूचुअल फंड की अच्छी समझ होना जरूरी

सही समझ न होने पर होगा नुकसान

मदद के लिए नहीं है वित्तीय सलाहकार

फंड चुनने से पहले खुद करनी होगी रिसर्च

ऑनलाइन निवेश से पहले होमवर्क

ऑनलाइन निवेश करने से पहले होमवर्क कर लें

सिर्फ किसी के कहने पर म्यूचु्अल फंड न चुनें

निवेश से पहले चुने हुए फंड का ट्रैक रिकॉर्ड देखें

फंड का पिछला रिटर्न, बेंचमार्क के मुकाबले रिटर्न

फंड मैनेजर समेत अन्य डिटेल को जांचें

जो फंड सारे मानकों पर उतरे खरा, उसी में करें निवेश

प्लानिंग के साथ करें निवेश

किसी विकल्प में अचानक दांव लगाने से फायदा नहीं

सैलरी का कम से कम 10% निवेश करने की सोचें

मासिक खर्च से पहले निवेश की रकम अलग करें

लक्ष्य तय करें: शॉर्ट टर्म, मिडियम टर्म, लॉन्ग टर्म

घर, गाड़ी खरीदना शॉर्ट टर्म लक्ष्य हो सकते हैं

लॉन्ग टर्म लक्ष्य- बच्चों की पढ़ाई, शादी, रिटायरमेंट

प्राथमिकता के आधार पर सभी लक्ष्य तय करें

पिछला प्रदर्शन, दिलाएगा रिटर्न?

फंड चुनते वक्त पिछला प्रदर्शन जरूर देखें

फंड चुनने के लिए यह एक अहम बिंदु है

पिछला रिटर्न फंड के प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड है

रिपोर्ट कार्ड देखकर भविष्य का लगा सकते हैं अनुमान

पिछला प्रदर्शन भविष्य के रिटर्न का अंदाजा देगा

पीछे फंड का प्रदर्शन अच्छा तो आगे बेहतर करने की उम्मीद

प्रदर्शन देखकर फंड के मैनेजमेंट को लेकर भी मिलता है आइडिया

गिरते बाजार में फंड का प्रदर्शन कैसा रहा, बताएगा पिछला प्रदर्शन  

अन्य फंड के साथ तुलना करें?

म्यूचुअल फंड की जिस कैटेगरी में आपने निवेश किया है

संबंधित कैटेगरी के दूसरे फंड्स का प्रदर्शन देखें

दूसरे फंड्स से अपने चुने हुए फंड्स की तुलना करें

लार्ज कैप कैटेगरी है तो 1 साल में तुलना करें

स्मॉल कैप है तो 3-5 साल के भीतर तुलना करें

फंड कई बार टॉप-3 में शामिल नहीं हो पा रहे हैं

ऐसे में संबंधित फंड को बदल सकते हैं

टॉप-3 में आए फंड्स में निवेश कर सकते हैं

फंड मैनेजर का ट्रैक रिकॉर्ड

फंड मैनेजर हमारे पैसे को सिक्योरिटीज/स्टॉक्स में निवेश करते हैं

स्टॉक्स चुनने को लेकर फंड हाउस की स्ट्रैटजी काफी अहम है

फंड हाउस की स्ट्रैटजी का सीधा असर हमारे रिटर्न पर

फंड मैनेजर का प्रदर्शन देखते वक्त दो चीजें देखें

फंड मैनेजर का अनुभव और ट्रैक रिकॉर्ड

फंड मैनेजर के फंड ने कितनी बार मार्केट से बेहतर किया?

फंड मैनेजर ने कितना मुनाफा कमा कर दिया?

फंड हाउस की रणनीति क्या है?

बेंचमार्क

बाजार से ज्यादा रिटर्न कमाना लक्ष्य है

हर कैटेगरी के लिए बेंचमार्क देखें

आपने लंबी अवधि के लिए निवेश किया है

सेंसेक्स और निफ्टी से कितना ज्यादा रिटर्न दिया?

छोटी अवधि का निवेश तो FD से कितना ज्यादा मुनाफा?